नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली स्थित नेहरू प्लेस मार्केट को दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) द्वारा सौंदर्यीकरण कराया जा रहा है. यह प्रोजेक्ट 2019 में शुरू किया गया था. जानकारी के अनुसार, सौंदर्यीकरण का काम लगभग 90% पूरा कर लिया गया है. बाकी बचे कार्य को भी अगले कुछ समय में पूरा कर लिया जाएगा. सौंदर्यीकरण का कार्य होने के बाद मार्केट साफ सुथरा और खूबसूरत दिखाई पड़ रहा है.
नेहरू प्लेस मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष महेंद्र अग्रवाल ने बताया कि मार्केट का सौंदर्यीकरण करने के लिए 2019 में योजना शुरू की गई थी. जिसके तहत 18 महीने में मार्केट का सौंदर्यीकरण होना था. इस पर 200 करोड़ के रुपए की लागत आनी थी, लेकिन पहले कोविड-19 के वजह से काम में देरी हुई. उसके बाद DDA के अधिकारियों की वजह से देरी हुई. उसके बाद अब यहां पर 90% काम पूरा हुआ है. 10% काम बचा है वो भी जल्द कर लिया जाएगा.
एसोसिएशन अध्यक्ष का ये आरोप: महेंद्र अग्रवाल ने कहा कि डीडीए जिस तरीके से यहां पर काम किया है उसकी क्वालिटी अच्छा नहीं है. मार्केट के फर्श पर ग्रेनाइट पत्थर लगाए गए हैं, वह टूटने भी लगा है. वहीं, जितने टॉयलेट का निर्माण होना चाहिए उतने टॉयलेट का निर्माण नहीं हुआ है. लाइट लगी है लेकिन वो जलती नहीं है. सीसीटीवी लगना बाकी है. सभी बिल्डिंग को एक कलर में रंगना था वो अभी काम पूरा नहीं हुआ है. ऐसे कई काम अभी बाकी है.