दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

बैंक हड़ताल का आज दूसरा दिन, ग्राहक हो रहे परेशान - बैंक की हड़ताल से ग्राहक परेशान

यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन की दो दिवसीय हड़ताल का आज दूसरा दिन है. बैंक कर्मियों की हड़ताल की वजह से ग्राहक काफी परेशान हो रहे हैं.

बैंक हड़ताल का आज दूसरा दिन
बैंक हड़ताल का आज दूसरा दिन

By

Published : Mar 16, 2021, 9:55 AM IST

नई दिल्ली:यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन द्वारा दो दिवसीय बैंकों के हड़ताल का ऐलान किया गया है. जिसकी वजह से हड़ताल के पहले दिन सोमवार को राजधानी दिल्ली में सरकारी बैंकों पर हड़ताल का असर दिखा और सरकारी बैंक बंद दिखीं. वहीं इस हड़ताल की वजह से बैंक आने वाले ग्राहक परेशान दिखे.

बैंक हड़ताल का आज दूसरा दिन

ये भी पढ़ें-दिल्ली-जीएनसीटी एक्ट में बदलाव संविधान और लोकतंत्र का हनन: मनीष सिसोदिया


बैंक हड़ताल से परेशान दिखे ग्राहक

ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए लोगों ने बताया कि सोमवार कार्यदिवस होने के नाते हम लोग आज बैंक पहुंचे. लेकिन हमने देखा कि शटर गिरा हुआ है. बैंक बंद है और नोटिस बोर्ड लगा हुआ है कि हड़ताल की वजह से सोमवार और मंगलवार को बैंक बंद रहेगा.

वहीं लोगों का कहना था कि बीते 2 दिन शनिवार और रविवार होने की वजह से बैंक बंद था. इस तरीके से लगातार चार दिनों तक बैंकों के बंद होने से हमें खासा परेशानी हो रही हैं. वहीं लोगों ने बताया कि चेक बाउंस हो गया है.

ये भी पढ़ें-दिल्ली से संबंधित विधेयक पर केजरीवाल का ट्वीट, लिखा 'सरकार' का मतलब एलजी होगा

इसके अलावा लोगों ने बताया कि एटीएम से भी पैसे नहीं मिल पा रहे हैं क्योंकि एटीएम में कई जगह पैसे नहीं है. हमें खासा परेशानी हो रही हैं इसके अलावे भी अलग-अलग कार्यों के लिए बैंक आने वाले ग्राहक खासा परेशान दिखे. लोगों का कहना था कि हड़ताल से हमें कई बैंकिंग परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

बैंक यूनियन द्वारा निजीकरण के विरोध सहित अन्य मांगों को लेकर हड़ताल का ऐलान किया है. जिसका समर्थन 10 लाख के करीब बैंक कर्मी कर रहे हैं. जिसका व्यापक असर राजधानी दिल्ली में सरकारी बैंकों पर दिख रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details