नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा:दिल्ली के बाद ग्रेटर नोएडा में बागेश्वर धाम सरकार के बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का दरबार लगने जा रहा है. कार्यक्रम का आयोजन 10 से 16 जुलाई तक चलेगा. इस दौरान भागवत कथा का आयोजन किया जाएगा, जिसमें रोजाना लाखों लोगों के पहुंचने की संभावना है. उसको लेकर यहां पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की गई है. 1500 पुलिसकर्मियों को सुरक्षा में लगाया गया है. वहीं पंडाल और उसके आसपास सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं. दिव्य दरबार में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और बाबा रामदेव सहित देश भर से 500 से अधिक साधु-संत शामिल होंगे.
दरअसल, ग्रेटर नोएडा के जैतपुर गांव के पास 10 जुलाई से लेकर 16 जुलाई तक भागवत कथा का आयोजन किया जाएगा. 12 जुलाई को सुबह करीब 10 बजे से पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का दिव्य दरबार लगेगा. इस दिव्य दरबार में बाबा के यहां पर अर्जी लगाई जाएगी और लोगों की सुनवाई होगी. वहीं 14 जुलाई को सनातन धर्म सभा का शाम 4 बजे आयोजन किया जाएगा. इसमें दूर-दूर से साधु और कथावाचको के पहुंचने की संभावना है.
भागवत कथा में रोजाना जुटेंगे लाखों लोग:आयोजकों ने बताया किभागवत कथा का सुनने के लिए रोजाना चार से पांच लाख लोग आएंगे. इसको लेकर करीब ढाई हजार वॉलिंटियर्स भी यहां पर तैनात किए गए हैं. पंडाल में बनाए गए दरबार को विदेशों से मंगाए गए फूलों से सजाया जाएगा. सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए करीब डेढ़ हजार कैमरे पंडाल और उसके आसपास लगाए गए हैं. वही लोगों की सहूलियत के लिए 100 से ज्यादा शौचालय भी बनाए गए हैं. यहां पर पहुंचने वाले लोगों के लिए अलग-अलग तरह की 5 पार्किंग स्थल भी बनाई गई है.