नई दिल्ली:दक्षिण पूर्वी दिल्ली के बदरपुर थाने की पुलिस टीम ने 3 महिलाओं को चोरी करने की कोशिश के मामले में गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी महिलाओं की पहचान रानी, रेनू और काली के रूप में हुई है. आरोप है कि उन्होंने एक महिला के पर्स से 50 हजार रूपए चोरी करने की कोशिश कर रहे थे.
दक्षिण पूर्वी दिल्ली के डीसीपी साउथ ईस्ट आरपी मीणा ने बताया कि बदरपुर थाने की पुलिस को चोरी के संबंध में सूचना मिली थी मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि एक महिला शिकायतकर्ता ने बताया कि वह अपने मां के साथ बैंक से 50 हजार रूपए निकालने के बाद मोलरबंद मार्केट में खरीदारी के लिए गए.
यह भी पढ़ें- वसंत विहार: हत्या की साजिश रच रहे चार आरोपी गिरफ्तार
तभी उन्होंने देखा कि तीन महिलाएं जो बैंक में भी दिखी थी वह मार्केट में भी आई हुई है और जब खरीदारी कर रहे थे उसी दौरान एक महिला ने उनके पर्स का चैन खोल कर पैसे निकालने की कोशिश कर रही थी. इसी दौरान लोगों की मदद से महिलाओं को पकड़ लिया, वहीं पुलिस स्टाफ भी वहां पहुंचा जिसके बाद संबंधित धाराओं में पुलिस ने मामला दर्ज कर तीनों महिलाओं को गिरफ्तार किया.
पुलिस पूछताछ में आरोपी महिलाओं ने बताया कि उनके जीवन यापन के लिए उनके पास कोई काम नहीं था इसीलिए वह पैसा कमाने के लिए चोरी को अंजाम दे रहे थे फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही हैं.