नई दिल्ली: साउथ ईस्ट दिल्ली (South East Delhi) के बदरपुर पुलिस टीम ने तीन लुटेरों (looters arrested) को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान रजत सिंह, विजय और फिरोज खान के रूप में की गई है. गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से एक मोबाइल फोन, एक देसी पिस्टल, दो जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है.
यह भी पढ़ें:-मंडोली जेल में रातभर करवट बदलता रहा सुशील, इसी जेल में है उसका जानी दुश्मन
छापेमारी कर तीन लुटेरों को किया गिरफ्तार
साउथ ईस्ट दिल्ली के डीसीपी आरती मीणा ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर आरोपियों को पकड़ने के लिए बदरपुर थाने के एसएचओ विजयपाल दाहिया के नेतृत्व में टीम गठित कर इलाके में छापेमारी की गई. जिसके बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया.