दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

बदरपुर थाने की पुलिस ने ड्रग तस्करी के मामले में एक महिला को किया गिरफ्तार

बदरपुर थाने की पुलिस टीम ने ड्रग तस्करी के मामले में एक महिला को गिरफ्तार किया है. महिला के पास से 110 पैकेट स्मैक बरामद हुआ है.

badarpur woman drug smuggler
बदरपुर महिला ड्रग तस्कर गिरफ्तार

By

Published : May 13, 2021, 12:04 AM IST

नई दिल्लीः दक्षिण पूर्वी जिले के बदरपुर थाने की पुलिस टीम ने ड्रग तस्करी के मामले में एक महिला को गिरफ्तार किया है. इसकी गिरफ्तारी से 110 पैकेट में 13.5 ग्राम स्मैक बरामद किया गया है. गिरफ्तार आरोपी महिला की पहचान बबीता के रूप में हुई है.

डीसीपी साउथ ईस्ट आरपी मीणा ने बुधवार को बताया कि बदरपुर थाने की पुलिस टीम मथुरा रोड पर मंगलवार को पिकेट ड्यूटी पर तैनात थी. तभी शाम तकरीबन 4:30 बजे पुलिस स्टाफ ने नोटिस किया कि एक थ्री व्हीलर फरीदाबाद के तरफ से आ रहा है.

यह भी पढ़ेंः-नजफगढ़: राहगीर से लूट का आरोपी गिरफ्तार, लूटी गई रकम बरामद

जब उसको रोक कर कर्फ्यू पास मांगा गया तो वह कोई भी डॉक्यूमेंट देने में असमर्थ रहा. वहीं जब संदिग्ध होने पर महिला पैसेंजर के बैग की तलाशी ली गई तो 110 पैकेट स्मैक बरामद हुआ. जिसके बाद संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी महिला को गिरफ्तार किया गया.

पुलिस पूछताछ में आरोपी महिला ने बताया कि उसके पास अपने जीवन यापन के लिए कोई काम नहीं था, जिसके बाद उसने इस काम को शुरू किया. फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details