नई दिल्ली: नारायण दत्त शर्मा बदरपुर से आम आदमी पार्टी के विधायक हैं. 2013 और 2015 दोनों ही चुनाव में उन्होंने कांग्रेस के उम्मीदवार रहे राम सिंह नेता को शिकस्त दी थी, लेकिन अब आम आदमी पार्टी ने राम सिंह नेता को ही शामिल करा लिया है. इसके बाद नारायण दत्त शर्मा अब पार्टी के खिलाफ विरोध पर उतारू हो गए हैं.
मनीष सिसोदिया के घर के बाहर प्रदर्शन आज ही थामा था AAP का दामन
सोमवार दोपहर अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में राम सिंह नेता आम आदमी पार्टी में शामिल कराए गए. इस दौरान उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की भी मौजूदगी रही और इसी के विरोध में रात होते-होते नारायण दत्त शर्मा मनीष सिसोदिया के घर पहुंच गए. इस दौरान उनके साथ सैकड़ों समर्थक भी हैं.
'20 करोड़ देकर शामिल हुए हैं'
मनीष सिसोदिया के घर के बाहर नारायण दत्त शर्मा के सभी समर्थक 'बदरपुर बोले दिल से, एनडी शर्मा फिर से' और नारायण दत्त शर्मा जिंदाबाद के नारे लगा रहे हैं. इस विरोध प्रदर्शन को लेकर ईटीवी भारत ने एनडी शर्मा से फोन पर बातचीत की, जिसमें उन्होंने कहा कि राम सिंह नेता इलाके में यह प्रचार कर रहे हैं कि वे 20 करोड़ रुपये देकर आम आदमी पार्टी में शामिल हुए हैं.
केजरीवाल ने नहीं उठाया फोन
नारायण दत्त शर्मा ने कहा कि जो पार्टी सुचिता के लिए बनी थी, उसमें ऐसे लोगों का शामिल कराया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर बातचीत के लिए वे अरविंद केजरीवाल को भी फोन कर चुके हैं, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया. इसके बाद मनीष सिसोदिया के घर पहुंचे, लेकिन सिसोदिया से मुलाकात नहीं हो सकी है.
निर्दलीय लड़ेंगे चुनाव
नारायण दत्त शर्मा ने कहा कि अगर पार्टी राम सिंह नेता को टिकट देती है, तो वे निर्दलीय वहां से चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि मैंने 2013 और 2015 में भी राम सिंह नेता को हराया था और इस बार भी हराऊंगा.
गौरतलब है कि अभी आम आदमी पार्टी ने टिकट की घोषणा भी नहीं की है और उससे पहले ही पार्टी के भीतर से ही विरोध के सुर आने लगे हैं. देखने वाली बात होगी आगामी दिनों में विरोध का यह स्तर कहां तक पहुंचता है.