नई दिल्ली: बदरपुर से बसपा प्रत्याशी नारायण दत्त शर्मा ने बदरपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मीठापुर वार्ड में चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया. बदरपुर से मौजूदा विधायक नारायण दत्त शर्मा का टिकट आम आदमी पार्टी ने काट कर रामसिंह नेता को अपना उम्मीदवार बनाया था. इसी बात से नाराज होकर वह बसपा में शामिल हो गए थे.
बदरपुर विधानसभा: नारायण दत्त शर्मा ने किया चुनावी कार्यालय का उद्घाटन - Narayan Dutt Sharma
नारायण दत्त शर्मा 2015 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़कर विजयी हुए थे. वो बदरपुर सीट से विधानसभा पहुंचे थे.
बसपा ने खोला चुनावी कार्यालय
चुनावी कार्यालय के उद्घाटन के बाद नारायण दत्त शर्मा ने कहा कि उनको जनता का समर्थन मिल रहा है. मीठापुर वार्ड में चुनावी जंग को लड़ने के लिए इस कार्यालय का शुभारंभ किया गया है. अब आगामी चुनाव की रणनीति यहीं से बनेगी और यहीं से चुनाव लड़ा जाएगा.
2015 में बड़े मार्जिन से की थी जीत दर्ज
नारायण दत्त शर्मा 2015 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़कर विजयी हुए थे और बदरपुर सीट से विधानसभा पहुंचे थे. लेकिन इस बार आम आदमी पार्टी ने उनका टिकट काट दिया है. इसी से नाराज होकर पार्टी से इस्तीफा देकर बीएसपी में शामिल हो गए हैं.