नई दिल्ली/नोएडा :ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के बादलपुर गांव में पानी की निकासी न होने से सड़क के दोनों तरफ पानी भर गया है, जिससे ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. प्राधिकरण से शिकायत के बाद भी समस्याओं का निस्तारण नहीं किया गया है. दरअसल, उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती का पैतृक गांव बादलपुर है. यह गांव ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अंतर्गत आता है. गांव में पानी की निकासी न होने से सड़क के दोनों तरफ पानी भर गया है, जिससे आने-जाने वाले ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. प्राधिकरण से शिकायत करने का बावजूद पानी की निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं हो पाई है.
बादलपुर निवासी आलोक नागर ने बताया कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के विकास के दावे झूठे साबित हो रहे हैं. बादलपुर पूर्व मुख्यमंत्री मायावती का पैतृक गांव है, जो ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अंतर्गत आता है. गांव में पानी की निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं है. नाले की सफाई सही तरीके से नहीं की जा रही है, जिसके कारण सड़क के दोनों तरफ पानी जमा हो गया है. लोगों को वहां से निकलने में परेशानियां हो रही है.
ये भी पढ़ें :गणतंत्र दिवस: रोहिणी के महाराजा अग्रसेन कॉलेज में छात्रों को पढ़ाया गया देश भक्ति का पाठ