नई दिल्लीः साउथ दिल्ली के मालवीय नगर में स्थित पूरे देश में प्रसिद्ध हुआ बाबा का ढाबा एक बार फिर सुर्खियों में है. बाबा के ढाबा के मालिक कांता प्रसाद ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई और खुद प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया के सवालों से बचते नजर आए. हालांकि पूरे प्रेस कॉन्फ्रेंस को बाबा कांता प्रसाद के वकील ने संबोधित किया.
एक बार फिर सुर्खियों में बाबा का ढाबा बाबा के वकील प्रेम जोशी ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहते हैं कि पहले गौरव वासन कह रहे थे कि उनके खाते में 2 लाख 33 हजार रुपये आए हैं और बाद में उन्होंने बाबा को 3 लाख 78 हजार रुपये दे दिए. वकील का आरोप है कि गौरव बार-बार अपने बयान को बदल रहे हैं.
उन्होंने इसकी शिकायत मालवीय नगर थाने में दे दी है और उन्हें दिल्ली पुलिस पर पूरा भरोसा है. लगातार पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. क्या आप गौरव को जेल भेजना चाहते हैं? इस सवाल पर बाबा के वकील प्रेम जोशी ने कहा कि जेल भिजवाना उनका मकसद नहीं है, बल्कि जो सच्चाई है सामने लाना उनका मकसद है.
बताया जाता है कि बाबा के वकील प्रेम जोशी तीस हजारी कोर्ट में प्रैक्टिस कर रहे हैं. आज जो प्रेस कॉन्फ्रेंस किया गया, उसमें बाबा कांता प्रसाद खुद मौजूद रहे. साथ ही इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में बाबा के वकील प्रेम जोशी और बाबा के मैनेजर सुशांत भी मौजूद थे. बड़ी बात है कि बाबा मीडिया के सामने आकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हैं, तो वहीं दूसरी तरफ बाबा की दुकान पर पोस्टर चिपका होता है कि बाबा की अभी आंखों का ऑपरेशन हुआ है और दुकान 9 नवंबर से खोली जाएगी.