नई दिल्ली:बाबा का ढाबा चलाने वाले कांता प्रसाद को जान से मारने की धमकी मिली है. कांता प्रसाद ने इसकी शिकायत साउथ दिल्ली के मालवीय नगर पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाई है.
'यूट्यूबर के भाई ने दी जान से मारने की धमकी'
नई दिल्ली:बाबा का ढाबा चलाने वाले कांता प्रसाद को जान से मारने की धमकी मिली है. कांता प्रसाद ने इसकी शिकायत साउथ दिल्ली के मालवीय नगर पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाई है.
'यूट्यूबर के भाई ने दी जान से मारने की धमकी'
ढाबे के मालिक कांता प्रसाद ने शिकायत में कहा है कि किसी ने उन्हें फोन पर दुकान जलाने और जान से मारने की धमकी दी है. करीब 3 महीने पहले बाबा का ढाबा सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल होने के बाद अचानक फेमस हो गया था. बाबा का ढाबा बुजुर्ग कांता प्रसाद अपनी पत्नी के साथ मिलकर चलाते हैं. वहीं ईटीवी भारत को फोन पर बाबा कांता प्रसाद के मैनेजर बताते हैं कि यूट्यूबर गौरव वासन के भाई ने जान से मारने की धमकी दी है. गौरव का कथित भाई बाबा के पास आया था और कहा था कि बाबा पूरे मामले को आप सुलझा लीजिए नहीं तो आपको जान से मार दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें:तीसरी लहर पर पा चुके हैं काफी हद तक काबू, दिल्ली का एक-एक टेस्ट सही: CM केजरीवाल
'मामला सुलटा दो नहीं तो निपटा दिए जाओगे'
वहीं बाबा कांता प्रसाद ने साउथ दिल्ली के मालवीय नगर थाने में शिकायत दर्ज करते हुए कहा कि फोन पर एक अज्ञात शख्स ने जान से मारने की धमकी दी है. बुजुर्ग कांता प्रसाद से उस शख्स ने कहा है कि वो उनकी दुकान जला देगा और उन्हें भी मार देगा. इसके बाद कांता प्रसाद ने एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ दिल्ली के मालवीय नगर थाने में शिकायत दर्ज करवाई. वहीं साउथ दिल्ली के डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर बताते हैं कि शिकायत दर्ज करने के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.
TAGGED:
crime in south east delhi