दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

बाबा कांता प्रसाद वार्ड में किए गए शिफ्ट, शराब पीने के बाद खायी थी नींद की गोली - कांता प्रसाद ताजा समाचार

बाबा को कल देर रात सफदरजंग अस्पताल प्रशासन ने वार्ड में शिफ्ट कर दिया है. बाबा की तबीयत फिलहाल ठीक है.

baba ka dhaba owner kanta prasad discharged from hospital
बाबा कांता प्रसाद

By

Published : Jun 19, 2021, 12:07 PM IST

Updated : Jun 19, 2021, 4:51 PM IST

नई दिल्लीः लगातार सुर्खियों में रहने वाले 'बाबा का ढाबा' के मालिक कांता प्रसाद ने शुक्रवार को सुसाइड करने की कोशिश की थी, परिजनों के मुताबिक बाबा ने पहले शराब पी. उसके बाद नींद न आने उन्होंने नींद की गोली खा ली. जिसके बाद वे बेहोश हो गए और बेहोशी की हालत में बाबा को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया था.



बाबा की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया और बाबा को कल देर रात सफदरजंग अस्पताल प्रशासन ने डिस्चार्ज कर दिया. बाबा की तबीयत फिलहाल ठीक है. बाबा के परिजनों से जब बातचीत करने की कोशिश की तो उनकी तरफ से कोई भी बयान सामने नहीं आया, लेकिन वहीं दिल्ली पुलिस का कहना है कि लगातार पूरे मामले की जांच की जा रही है कि आखिर बाबा ने सुसाइड की कोशिश क्यों की?

जानकारी देते संवाददाता.

ये भी पढ़ेंः-बाबा का ढाबा चलाने वाले कांता प्रसाद ने की खुदकुशी की कोशिश

करीब 5 दिन पहले ईटीवी भारत से Exclusive बातचीत करते हुए बाबा कांता प्रसाद ने कहा था कि गौरव वासन ने एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा कि अंत भला तो सब भला उनके और बाबा के बीच में अब सब कुछ खत्म हो गया है, लेकिन बाबा ने ईटीवी भारत को बताया था कि गौरव वासन उनसे मिलने के लिए आए थे और उनका सिर्फ एक ही मकसद था कि बाबा के द्वारा किए गए केस को बाबा वापस ले लें.



हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि बाबा ने सुसाइड करने की कोशिश क्यों की, लेकिन कुछ लोगों का कहना है कि बाबा और गौरव वासन के बीच लगातार विवाद बढ़ता ही जा रहा था और लोग बाबा को ताने मार रहे थे, जिससे तंग आकर बाबा ने सुसाइड करने की कोशिश की. बड़ी बात यह है कि समय रहते बाबा को सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल बाबा को अब अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. साथ ही बाबा की तबीयत पहले से काफी बेहतर बताई जा रही है. बाबा इस वक्त अपने घर में ही हैं.

Last Updated : Jun 19, 2021, 4:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details