नई दिल्ली :प्रसिद्ध कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री उर्फ बागेश्वर बाबा दिल्ली के ओखला औद्योगिक केंद्र पहुंचे. बागेश्वर बाबा के पहुंचते ही वहां भीड़ इकट्ठा हो गई है. उनके आगमन को लेकर पुख्ता तैयारी थी. बाबा वहां एक निजी कंपनी में पहुंचे थे. डॉ विवेक बिंद्रा की कंपनी में पहुंच उन्होंने वहां लोगों को गुरु ज्ञान दिया. बाबा वहां करीब 20 से 25 मिनट रूके और निकल गए. इस दौरान उन्होंने वहां के स्थानीय लोगों और कंपनी के लोगों से बातचीत की. लोगों की भीड़ का अंजादा लगाते हुए वहां बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी भी तैनात किए गए थे. बाबा को देखते ही लोग काफी उत्साहित हो गए. हर कोई बाबा से बात करने को आतुर दिखा.
बाबा ने दिया जीवन में संघर्ष का मंत्र: ओखला औद्योगिक केंद्र पहुंचते ही बाबा ने लोगों का अभिवादन स्वीकार किया. उन्होंने वहां पहुंचे लोगों को जिंदगी में संघर्ष की राह का मतलब समझाया. वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह वहां युवाओं की भीड़ इकट्टा थी. हर कोई बाबा की बात को ध्यान से सुनकर उसका उत्तर दे रहा था. बाबा ने श्रद्धालुओं से बात करते हुए उन्हें जीवन का पाठ पढ़ाया. बाबा ने लोगों से बात की और अपनी बातों को, अपने ज्ञान को लोगों के सामने रखा.