नई दिल्ली: आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य पर इस साल भारत में आजादी का अमृत महोत्सव 2022 मनाया जा रहा है. देश में जगह-जगह अनेकों कार्यक्रम हो रहे हैं. इसी कड़ी में दिल्ली नगर निगम के सेंट्रल जोन ऑफिस लाजपत नगर में भी दिल्ली नगर निगम सफाई कर्मचारी यूनियन द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
एमसीडी ऑफिस में कार्यक्रम आयोजित इसे भी पढ़ें: हर घर तिरंगा आज से, राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए जानें ये अहम बातें
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में सफाई कर्मचारियों के साथ-साथ स्कूली बच्चे भी शामिल हुए और अपनी प्रस्तुति पेश की. इस दौरान बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया. रिटायर सफाई कर्मचारियों को बुलाया गया था, जिनको कार्यक्रम के आखिर में मंच पर बुलाकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के जरिए लोगों को हर घर में तिरंगा लगाने का संदेश भी दिया गया.
वहीं, केंद्र सरकार ने भारत की आजादी की 75वीं वर्षगांठ मनाने के लिए लोगों से 13 से 15 अगस्त तक अपने घरों में तिरंगा फहराने या प्रदर्शित करने का आग्रह किया है. एक नागरिक, एक निजी संगठन या एक शैक्षणिक संस्थान सभी दिनों और अवसरों पर राष्ट्रीय ध्वज फहरा सकता है या प्रदर्शित कर सकता है. ध्वज प्रदर्शन के समय पर कोई प्रतिबंध नहीं है. सरकार ने भारतीय ध्वज संहिता में संशोधन किया है, ताकि तिरंगे को खुले में और अलग-अलग घरों या इमारतों में दिन-रात प्रदर्शित किया जा सके.