नई दिल्ली: साउथ ईस्ट दिल्ली के एसटीएफ की टीम ने एक ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान विनय उर्फ कल्लू के रूप में हुई है. इसके पास से 6 चोरी की मोटरसाइकिल और 1 मोबाइल बरामद हुई हैं.
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी आरोपी के गिरफ्तारी से पुलिस ने 6 मामले सुलझाने का दावा किया है. फिलहाल इससे पूछताछ कर पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
ये है पूरा मामला
डीसीपी साउथ ईस्ट आरपी मीणा ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर 6 मार्च को पुलिस ने मदनपुर खादर रेड लाइट के पास मथुरा रोड पर शाम के 6 बजे मोटरसाइकिल से आ रहे एक व्यक्ति को चेक किया गया तो पाया कि जिस मोटरसाइकिल को वो चला रहा था, वो ओखला इलाके से चोरी हुई थी. आरोपी की पहचान विनय के रूप में हुई इसके बाद इससे पूछताछ कर पुलिस ने इसे 5 चोरी की और मोटरसाइकिल बरामद की गई.
पूछताछ में पता चला कि गिरफ्तार आरोपी आठवीं क्लास तक पढ़ा हुआ है और शराब का नशा करता है. फिलहाल इससे पूछताछ कर पुलिस आगे की जांच कर रही है.