नई दिल्लीःराजधानी दिल्ली में किसानों के प्रदर्शन के मद्देनजर अन्य राज्यों से लगने वाली सीमा पर सुरक्षा इंतजाम किए जा रहे हैं. इन इंतजामों से जहां लोग परेशान हो रहे हैं, वहीं ऑटो चालकों का कहना है कि वह लगातार हो रहे सुरक्षा इंतजामों से परेशान हैं. ऐसे ही ऑटो चालकों से ईटीवी भारत के टीम ने बदरपुर बॉर्डर पर बातचीत की. ऑटो चालकों ने अपनी परेशानियों को ईटीवी भारत के साथ साझा किया.
बदरपुर बॉर्डर पर सुरक्षा इंतजाम से ऑटो चालक परेशान ऑटो चालकों ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए बताया कि लगातार हो रहे सुरक्षा इंतजामों की वजह से उनको परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उनका काम पहले जैसा नहीं चल रहा है, काम मंदा है. वह अपने ऑटो की एमआई को नहीं दे पा रहे हैं.
ऑटो चालकों को हो रही परेशानी
चालकों का कहना है कि बॉर्डर पर सुरक्षा इंतजाम होने की वजह से लोगों में डर है. इसीलिए लोग घर से बाहर निकलना कम पसंद कर रहे हैं. इसके अलावा सुरक्षा इंतजामों की वजह से बॉर्डर पर सिर्फ पुलिस की गाड़ियां और बैरियर मौजूद है, जिससे यहां पर दिक्कत हो रही है. चालकों ने कहा कि किसान आंदोलनकारी से सरकार को बातचीत कर कुछ समाधान निकालना चाहिए.
बता दें कि किसान आंदोलन के मद्देनजर दिल्ली के अन्य राज्यों से लगने वाली सीमा पर लगातार सुरक्षा इंतजाम किए जा रहे हैं. यहां बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों के तैनाती की गई है और जगह-जगह बैरियर लगाकर सुरक्षा अन्य सुरक्षा इंतजाम हो रहे हैं. वहीं बदरपुर बॉर्डर पर सुरक्षा इंतजामों की वजह से ऑटो चालकों को परेशानी हो रही हैं.