नई दिल्ली : ऑटो के किराए को लेकर हुए विवाद के बाद ऑटो ड्राइवर ने ऑटो सवार युवती पर धारदार हथियार से हमला कर उसे घायल कर दिया है. घायल युवती की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ऑटो ड्राइवर की तलाश कर रही है. यह मामला दिल्ली के दक्षिण पूर्वी जिले के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी इलाके का है.
डीसीपी साउथ ईस्ट राजेश देव ने बताया कि 22 वर्षीय युवती नूर नगर से अपने घर सीसी मार्केट एनएफसी जाने के लिए ऑटो ली थी. जब वह एनएफसी पहुंची तो किराए को लेकर युवती और ऑटो ड्राइवर के बीच किसी बात को लेकर बहस शुरू हो गई. इसके बाद बात इतनी बढ़ गई कि ऑटो ड्राइवर ने धारदार हथियार से युवती पर हमला कर दिया, जिसके कारण युवती घायल हो गई. वहीं, पुलिस ने बताया हैं कि घटना बीती रात करीब 8:30 बजे की है. पुलिस को इसकी जानकारी अस्पताल से पांच घंटे बाद मिली थी.