दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

CNG की बढ़ती कीमतों से ऑटो और टैक्सी चालक परेशान, सरकार से की किराया बढ़ाने की मांग - ऑटो और टैक्सी चालक परेशान

पेट्रोल-डीजल की लगातार बढ़ती कीमतों के बीच CNG कीमतों में इजाफा लोगों को परेशान कर रहा है. इसका असर यातायात पर पड़ने की आशंका है. सीएनजी की कीमत बढ़ने के बाद ऑटो और टैक्सी चालकों ने रेट बढ़ाने की मांग शुरू कर दी है.

CNG prices
CNG prices

By

Published : Oct 14, 2021, 9:52 AM IST

नई दिल्ली:जहां एक तरफ लोग पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों से परेशान हैं तो वहीं अब लगातार CNG की कीमतों में भी इजाफा हो रहा है. दिल्ली में CNG प्रति किलो 49.76 रुपये बिक रहा है, जबकि नोएडा में इसकी कीमत 56 रुपये के पार जा चुकी है. इसी को लेकर ईटीवी भारत की टीम ने दिल्ली के कालकाजी में स्थित CNG पंप पर ऑटो और टैक्सी चालकों से बातचीत की.

बातचीत के दौरान ऑटो चालकों ने बताया कि लगातार महंगाई बढ़ रही है. CNG की कीमतें लगातार बढ़ाई जा रही हैं लेकिन हमारा किराया नहीं बढ़ रहा है. हमारा खर्चा निकलना मुश्किल हो हो गया है. हम सरकार से मांग करते हैं कि सरकार इस दिशा में सोचे. उन्होंने मांग की कि जब भी CNG की कीमतें बढ़ाए जाएं तो हमारा किराया भी बढ़ाया जाए. क्योंकि ग्राहक हमें अधिक पैसे देने में दिक्कत करते हैं.

सीएनजी की बढ़ती कीमतों से ऑटो और टैक्सी चालक परेशान.

ये भी पढ़ें: दो दिनों के बाद आज बढ़े पेट्रोल और डीजल के दाम, जानें अपने शहर के रेट

वहीं टैक्सी चालकों ने बताया कि काम बिल्कुल न के बराबर है और लगातार CNG की कीमतें बढ़ती जा रही हैं. उनका कहना था कि महंगाई चारों तरफ है CNG, डीजल और पेट्रोल की कीमतें बढ़ रही हैं, महंगाई से बुरा हाल है, काम बिल्कुल मंदा है सरकार को इस पर काबू करना चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि दिल्ली में जहां करीब 50 रुपये प्रति किलो सीएनजी मिल रहा है वहीं नोएडा में 56 रुपये प्रति किलो सीएनजी मिल रहा है खर्चा निकलना मुश्किल हो रहा है.

ये भी पढ़ें: महंगाई की चौतरफा मार: आम आदमी की थाली से प्याज-टमाटर गायब, पेट्रोल-डीजल के बाद CNG, PNG की कीमतें चढ़ीं

बता दें पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के विकल्प में CNG लाया गया था और यह कम खर्चीला होता था जिससे लोगों को किफायती यात्रा मिलती थी. लेकिन अब लगातार CNG की कीमतें बढ़ रही हैं, जिससे CNG भी अब पहले जैसा सस्ता विकल्प नहीं रहा. इससे भी चलने वाली गाड़ियों के खर्चे बढ़ते जा रहे हैं. हालांकि अभी भी पेट्रोल-डीजल के मुकाबले सीएनजी करीब आधी कीमत पर मिल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details