नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम चुनाव में आम आदमी पार्टी को बढ़त मिली है, लेकिन उनके कई दिग्गज नेताओं के सीट पर पार्टी को करारी हार मिली है. इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी की बड़ी नेता आतिशी के विधानसभा क्षेत्र दिल्ली के कालकाजी के तीनो वार्डों में आम आदमी पार्टी की करारी हार हुई है. यहां की तीनों सीट भाजपा जीतने में कामयाब रही है.
दिल्ली के दक्षिण पूर्वी जिले के कालकाजी विधानसभा क्षेत्र के वार्ड 174 श्रीनिवासपुरी, 175 कालकाजी, 176 गोविंदपुरी के मतों की मतगणना जीबी पंत पॉलिटेक्निक ओखला फेस 3 में हुई. यहां से आम आदमी पार्टी के लिए अच्छी खबर नहीं आई. आप की बड़ी नेता आतिशी के इस विधानसभा क्षेत्र के तीनों सीटों पर आम आदमी पार्टी चुनाव हार गई. कालकाजी विधानसभा क्षेत्र के वार्ड 174 श्रीनिवासपुरी से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार राजपाल सिंह ने आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार इंदु को 1703 वोटों से हराया.
यहां पर भाजपा उम्मीदवार राजपाल सिंह को 12394 वोट मिला, जबकि आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी इंदु को 10691 वोट मिला. वहीं, 175 कालकाजी वार्ड से भाजपा उम्मीदवार और दिल्ली प्रदेश भाजपा के महिला मोर्चा की अध्यक्ष योगिता सिंह ने आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार शिवानी चोपड़ा को 1212 वोटों से हराया. यहां भाजपा प्रत्याशी योगिता सिंह को 7792 वोट मिले, जबकि आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी शिवानी चौहान को 6580 वोट मिला है.
इसके अलावा 176 गोविंदपुरी वार्ड से भाजपा उम्मीदवार चंद्रप्रकाश ने आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार विजय कुमार को 2774 वोट से हराया है. यहां पर भाजपा उम्मीदवार चंद्र प्रकाश को 18929 वोट मिला, जबकि आम आदमी पार्टी के विजय कुमार को 16155 वोट मिला है. दिल्ली प्रदेश भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष व कालकाजी वार्ड से विजई उम्मीदवार योगिता सिंह ने बताया कि यह भाजपा के कार्यकर्ताओं की जीत है, मोदी जी के नीतियों की जीत है.
ये भी पढ़ें:देश की 8वीं राष्ट्रीय पार्टी बनी AAP, केजरीवाल ने कार्यकर्ताओं और देशवासियों को दी बधाई
कई सीटों पर बीजेपी की करारी हार
वहीं, इस चुनाव परिणाम ने कई जगह चौंकाने वाले परिणाम दिए. कई दिग्गज नेताओं के क्षेत्र में उनकी पार्टी का सुफड़ा साफ हुआ है. इसी कड़ी में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी के विधानसभा क्षेत्र दिल्ली के बदरपुर में बीजेपी का निराशाजनक प्रदर्शन रहा है. यहां की 5 वार्डों में से 4 पर भाजपा को हार का सामना करना पड़ा है.