दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

निर्माण कार्य की वजह से 1 जनवरी से आश्रम फ्लाईओवर पर यातायात रहेगा बंद

दिल्ली और नोएडा के बीच यातायात को सुगम बनाने वाली आश्रम फ्लाईओवर पर एक जनवरी से 45 दिनों के लिए यातायात बंद (Ashram flyover will be closed from first January) रहेगा. फ्लाईओवर का निर्माण कार्य होने के चलते बंद (Ashram flyover closed due to construction work) रहेगा.

Ashram flyover traffic will be closed
Ashram flyover traffic will be closed

By

Published : Dec 30, 2022, 4:08 PM IST

आश्रम फ्लाईओवर पर यातायात रहेगा बंद.

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के व्यस्तम फ्लाईओवरों में एक आश्रम फ्लाईओवर को आगामी 1 जनवरी से यातायात के लिए बंद (Ashram flyover will be closed from first January) करने की योजना है. पहले 25 दिसंबर यानी क्रिसमस के बाद आगले 45 दिनों के लिए बंद किया जाना था.

आश्रम से नोएडा के बीच यातायात को सुगम और जाम मुक्त बनाने के लिए आश्रम डीएनडी एक्सटेंशन फ्लाईओवर का निर्माण कार्य चल रहा है. यह फ्लाईओवर 6 लेन का है. इसके निर्माण के बाद आश्रम के पास रिंग रोड पर जाम की समस्या से लोगों को निजात मिलेगी. इसी निर्माणाधीन फ्लाईओवर को पहले से मौजूद आश्रम फ्लाईओवर से जोड़ने के लिए फ्लाईओवर को बंद (Ashram flyover closed due to construction work) किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: नशा मुक्ति केन्द्र में महिला के साथ हैवानियत, पुलिस और राष्ट्रीय महीला आयोग की जांच शुरू

आश्रम डीएनडी विस्तार फ्लाईओवर के निर्माण कार्य के कारण मौजूदा आश्रम फ्लाईओवर को बंद किया जाएगा. दरअसल, आश्रम फ्लाईओवर के मौजूदा स्वरूप के कुछ हिस्से को तोड़ा जाएगा और फिर इसको नए बन रहे आश्रम डीएनडी एक्सटेंशन फ्लाईओवर (Ashram DND Extension Flyover) के साथ जोड़ा जाएगा. इसी कार्य की वजह से मौजूदा आश्रम फ्लाईओवर को नए साल में 1 जनवरी के बाद 45 दिनों के लिए बंद किया जाएगा, ताकि निर्माण कार्य पूरा किया जा सके.

आश्रम डीएनडी एक्सटेंशन फ्लाईओवर का निर्माण कार्य 2019 में शुरू हुआ था और इसे 12 महीने में बनना था, लेकिन कई वजहों से इसके बनने में देरी हुई. कोरोना महामारी के दौरान लगे लॉकडाउन भी इसकी देरी में एक मुख्य कारण रहा है. हालांकि, अब इसके निर्माण ने गति पकड़ी है और इसी निर्माण कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए प्रशासन द्वारा इसे 45 दिन के लिए बंद करने का निर्णय लिया गया है. इसके बंद होने से यहां से यातायात करने वाले लोगों को परेशानी होगी और यहां जाम की स्थिति उत्पन्न होगी.

ये भी पढ़ें: BJP विधायक की मौजूदगी में निगम कर्मचारी के साथ मारपीट, वीडियो वायरल

आश्रम फ्लाईओवर से प्रतिदिन लाखों की संख्या में लोग आवाजाही करते हैं. यह फ्लाईओवर दिल्ली के प्रमुख फ्लाईओवरों में से एक है और इस पर ट्रैफिक का भारी दबाव प्रतिदिन होता है. आम दिनों में भी यहां जाम की स्थिति रहती है, लेकिन जब यह फ्लाईओवर बंद किया जाएगा, जिसका प्रभाव आसपास की सड़कों पर देखने को मिलेगा और लोगों को जाम की समस्या का सामना करना पड़ेगा.

अनुमान है कि आश्रम डीएनडी एक्सटेंशन फ्लाईओवर का निर्माणकार्य जल्द पूरा होगा और नवनिर्मित इस फ्लाईओवर का उद्घाटन नए साल के फरवरी-मार्च में किया जाएगा, जिसको लेकर जोर-शोर से काम चल रहा है.

ये भी पढ़ें: नोएडा में महिला अधिवक्ता ने घरेलू सहायिका से की मारपीट, वीडियो वायरल

ABOUT THE AUTHOR

...view details