नई दिल्ली:आश्रम डीएनडी एक्सटेंशन फ्लाईओवर के निर्माण का कार्य इस महीने के आखिरी तक संपन्न हो जाएगा. गुरुवार को उपमुख्यमंत्री और पीडब्ल्यूडी मंत्री मनीष सिसोदिया ने इसका ऑन-साइट निरीक्षण कर निर्माण कार्यों के प्रगति की जांच की और इंजीनियरों को समय पर निर्माण कार्य पूरा करने के निर्देश दिए. सिसोदिया ने कहा कि इतनी व्यस्त सड़क के बीचों-बीच फ्लाईओवर बनाना बेहद मुश्किल काम था, लेकिन हमारे पीडब्ल्यूडी इंजीनियर्स ने इसे संभव कर दिखाया. आश्रम फ्लाईओवर विस्तार का निर्माण कार्य इस माह पूरा कर जनता को समर्पित करेंगे. इस फ्लाईओवर का काम पूरा होने के बाद नोएडा के साथ दिल्ली के अन्य हिस्सों से दक्षिणी दिल्ली आने-जाने वाले लाखों लोगों को ट्रैफिक जाम से छुटकारा मिलेगा.
इंजीनियरों ने पीडब्ल्यूडी मंत्री को निरीक्षण के दौरान बताया कि इस रोड पर वाहनों का लोड बहुत ज्यादा है, जिस कारण उन्हें कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है. फ्लाईओवर के सभी पिलर खड़े किए जा चुके हैं और अब यहां उन पर सभी 146 गर्डर भी डाले जा चुके हैं. साथ ही नए और पुराने फ्लाईओवर को कनेक्ट करने का काम भी लगभग पूरा हो चूका है. फ्लाईओवर का 95% से ज्यादा काम पूरा हो चूका है और अभी इस पर कारपेटिंग का कार्य जारी है. जो जल्द पूरा हो जाएगा. इसके बाद फ्लाईओवर को ट्रैफिक के लिए खोल दिया जायेगा. इंजीनियरों ने बताया कि फ्लाईओवर के साथ-साथ उसके नीचे की सड़क की रिकारपेटिंग और उसके सौन्दर्यकरण का काम किया जायेगा. साथ ही फुटपाथ को भी रिपेयर किया जाएगा.
सिसोदिया ने कहा कि आश्रम के इस पूरे रोड स्ट्रेच पर ट्रैफिक की काफी समस्या होती है. ऐसे में इस फ्लाईओवर विस्तार के पूरा हो जाने के बाद यहां से गुजरने वाले लोगों को ट्रैफिक की समस्या से निजात मिलेगी. इस रोड पर भारी ट्रैफिक होने और ट्रैफिक रोकने की इजाजत न होने के बावजूद रोड के बीचों-बीच फ्लाईओवर बनाना बेहद मुश्किल काम था. यह बेहद मुश्किल भरा काम था, लेकिन हमारे इंजीनियरों ने संभव कर दिखाया. इसी महीने निर्माण कार्य पूरा होने के बाद हम जनता को यह फ्लाईओवर समर्पित कर देंगे.
इसे भी पढ़ें:Film Faraaz: दिल्ली हाईकोर्ट ने हंसल मेहता की फिल्म ‘फराज’ की रिलीज पर रोक लगाने से किया इनकार