नई दिल्ली:दिल्ली के आश्रम चौक पर अंडरपास का निर्माण कार्य चल रहा है. जिसकी वजह से दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने मथुरा रोड और रिंग रोड पर कई जगह ट्रैफिक डायवर्ट किया है. लोगों से वैकल्पिक रास्तों का इस्तेमाल करने की अपील की गई है, ताकि जाम की स्थिति उत्पन्न ना हो.
आश्रम चौक पर बन रहे अंडरपास के निर्माण कार्य की वजह से यहां पर ट्रैफिक प्रभावित हो रहा है और जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है. सबसे ज्यादा जाम की स्थिति पीक आवर्स में ज्यादा देखी जा रही है. गाड़ियों की कतारें देखी जा रही हैं.