दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

आश्रम चौक पर अंडरपास निर्माण कार्य जारी, ट्रैफिक पुलिस ने डायवर्ट किया रूट - आश्रम चौक ट्रैफिक

आश्रम चौक पर बन रहे अंडरपास के निर्माण कार्य की वजह से यहां पर ट्रैफिक प्रभावित हो रहा है और जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है. सबसे ज्यादा जाम की स्थिति पीक आवर्स में ज्यादा देखी जा रही है.

Ashram Chowk route diversion
आश्रम चौक रूट डायवर्जन

By

Published : Sep 22, 2020, 9:01 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली के आश्रम चौक पर अंडरपास का निर्माण कार्य चल रहा है. जिसकी वजह से दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने मथुरा रोड और रिंग रोड पर कई जगह ट्रैफिक डायवर्ट किया है. लोगों से वैकल्पिक रास्तों का इस्तेमाल करने की अपील की गई है, ताकि जाम की स्थिति उत्पन्न ना हो.

आश्रम चौक पर लगा ट्रैफिक जाम

आश्रम चौक पर बन रहे अंडरपास के निर्माण कार्य की वजह से यहां पर ट्रैफिक प्रभावित हो रहा है और जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है. सबसे ज्यादा जाम की स्थिति पीक आवर्स में ज्यादा देखी जा रही है. गाड़ियों की कतारें देखी जा रही हैं.

बता दें आश्रम चौक दिल्ली के व्यस्त चौराहों में से एक है, जहां प्रतिदिन लाखों लोग गुजरते हैं. यहां पर हो रहे निर्माण की वजह से ये समस्या उत्पन्न हुई है और जाम देखा जा रहा है.

अंडरपास का निर्माण कार्य अगले साल अप्रैल-मई तक चलेगा. तब तक ये समस्या बनी रहेगी. इसी वजह से ट्रैफिक पुलिस ने रूट डायवर्जन किया है. लोगों से अन्य वैकल्पिक रास्तों का इस्तेमाल करने की अपील की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details