नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेनो प्राधिकरण की नवनियुक्त एसीईओ मेघा रूपम ने शहर की सफाई सुबह और जल्दी करने तथा सफाई कर्मियों को एरियावार तैनाती करने के निर्देश दिए हैं, जिससे सफाई अच्छी हो सके और समय पर हो सके. एरिया विभाजित हो जाने से सफाई कर्मियों की जवाबदेही तय की जाएगी. दरअसल, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ रितु माहेश्वरी ने शहर के बाजारों को चमकाने के लिए अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं. इसी कड़ी में एसीईओ मेघा रूपम शनिवार को ग्रेटर नोएडा के प्रमुख बाजार जगत फार्म पहुंची. जहां उन्होंने मार्केट की साफ सफाई व्यवस्था का जायजा लिया और सफाई व्यवस्था दोस्त से मिलने पर नाराजगी जाहिर की.
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने शहर को स्वच्छ बनाने की मुहिम चला रखी है. उसी के द्वारा शहर की सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है, ताकि सफाई में शहर अव्वल स्थान प्राप्त कर सके. इसके साथ ही यहां पर रहने वाले लोगों से भी सफाई में सहयोग करने की अपील की गई है. ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने प्राधिकरण के अधिकारी समय-समय पर सेक्टरों व सार्वजनिक स्थानों पर जाकर सफाई व्यवस्था का लेने के निर्देश दिए हैं.
एसीईओ ने जन स्वास्थ्य विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि सड़कों बाजारों व अन्य सार्वजनिक स्थानों की साफ-सफाई सुबह और जल्दी होनी चाहिए. ट्रैफिक के लिहाज से पिक ऑवर शुरू होने से पहले सड़कों को साफ कर दिया जाए. पिक ऑवर में सफाई होने से ट्रैफिक की आवाजाही बाधित होती है. इस दौरान एसीईओ ने कहा कि हर सफाई कर्मी का एरिया तय होना चाहिए. अगर किसी जगह सफाई नहीं हुई है तो सफाई कर्मी की जवाबदेही तय की जा सकेगी. वर्तमान समय में ग्रेटर नोएडा में लगभग 13 सफाई कर्मी कार्यरत हैं. इस निरीक्षण के दौरान एचडी रजनीकांत, सीनियर मैनेजर उत्सव निरंजन, सहायक प्रबंधक गौरव बघेल व मनोज चौधरी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे.