नई दिल्ली: दिल्ली के प्रसिद्ध तुग़लकाबाद किले को अतिक्रमण से मुक्त कराने को लेकर भारतीय पुरातत्व विभाग हरकत में नजर आ रहा है. इसको लेकर तुगलकाबाद किला परिधि के अंतर्गत अतिक्रमण करने वाले लोगों के घरों पर नोटिस लगाया गया है. उनसे अगले 15 दिनों में जगह खाली करने को कहा गया है अन्यथा कानूनी कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण को मुक्त किया जाएगा.
पुरातत्व विभाग के द्वारा जारी नोटिस में कहा गया है कि इस नोटिस के जारी होने के यानी 11 जनवरी से अगले 15 दिनों में जो लोग किले की भूमि पर अवैध अतिक्रमण किए हैं या अपना मकान बनाए हैं वह लोग भूमि को अपने खर्चे पर खाली कर दें, नहीं तो उसके बाद कानूनी तौर पर अतिक्रमण को हटाया जाएगा, साथ ही अन्य कानूनी कार्रवाई की जाएगी. वहीं इसको लेकर प्रशासन के द्वारा पुलिस फोर्स के साथ तुगलकाबाद किला क्षेत्र के पास फ्लैग मार्च भी किया गया है और पुलिस बल की तैनाती भी की गई है. हालांकि यह देखने वाली बात होगी कि भारतीय पुरातत्व विभाग तुगलकाबाद किले से अतिक्रमण को हटा पाता है या नहीं.