दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

साउथ दिल्ली: लोडेड पिस्टल के साथ एक आरोपी गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस - tigri police station

दिल्ली पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है जो पैरोल पर बाहर चल रहा था. आरोपी के पास से पुलिस ने एक देसी पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद किए हैं.

One accused arrested with loaded pistol
लोडेड पिस्टल के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Aug 3, 2020, 7:53 PM IST

नई दिल्ली: साउथ दिल्ली की तिगड़ी थाना पुलिस ने एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है. जिसके ऊपर पहले से ही हत्या का मामला दर्ज हैं और वह पैरोल पर बाहर चल रहा था. दिल्ली पुलिस ने उसे देसी पिस्टल और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपी की पहचान सुनील के रूप में की गई है.

लोडेड पिस्टल के साथ एक आरोपी गिरफ्तार
साउथ जिले के डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि 31 जुलाई और 1 अगस्त की रात को तिगड़ी थाने के पुलिसकर्मियों को सूचना मिली कि एक खूंखार अपराधी सुनील हिसार चौक के पास घूम रहा है. मामले की जानकारी पाते ही मौके पर SHO आरपी मीणा की देखरेख में हेड कांस्टेबल कृपाल हेड कांस्टेबल तुलसीराम पहुंच गए और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के कब्जे से एक देसी पिस्टल और तीन जिंदा कारतूस बरामद किए हैं.

पैरोल पर था बाहर

पूछताछ के दौरान आरोपी ने खुलासा किया कि वह साल 2016 में एक नाबालिग की हत्या और लूट के प्रयास के मामले में जेल में था और मई के महीने में पैरोल पर रिहा किया गया था. उसका पैरोल 15 अगस्त 2020 तक वैध है और उसने खुलासा किया कि जेल से बाहर आने के बाद तुरंत उसने एक लड़की से शादी भी कर ली. आरोपी सुनील के ऊपर अलग-अलग थानों में 6 मामले दर्ज हैं. फिलहाल आरोपी से लगातार दिल्ली पुलिस पूछताछ कर रही है और पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. आशंका जताई जा रही है कि आरोपी सुनील और भी कई मामले का खुलासा कर सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details