नई दिल्लीः साउथ दिल्ली के महरौली थाने की पुलिस ने एक ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार किया है, जिसकी पहचान अमित कुमार के रूप में की गई है. आरोपी के पास से एक चोरी की गई मोटरसाइकिल को बरामद कर लिया गया है.
चोरी की मोटरसाइकिल के साथ एक आरोपी गिरफ्तार डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर बताते हैं कि मैदान गढ़ी थाने के एसएचओ जतन सिंह के नेतृत्व में एसआई उमेश यादव, एएसआई किशोर, हेड कॉन्स्टेबल पंकज, कॉन्स्टेबल कमल, सोमवीर और नरेंद्र स्नैचिंग के मामले में काम कर रहे थे.
महरौली से चौरी किया था बाइक
इस दौरान एक व्यक्ति छतरपुर की तरफ से संदिग्ध अवस्था में आते हुए दिखाई दिया. मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे रोका और बाइक के कागजात मांगे, लेकिन वह कोई भी कागजात पेश नहीं कर सका. जांच करने पर पता चला कि आरोपी ने मोटरसाइकिल महरौली थाना इलाके से चोरी किया था.
आरोपी से लगातार पूछताछ की जा रही है. उम्मीद है कि आरोपी और भी कई मामले का खुलासा कर सकता है. आरोपी महरौली का ही रहने वाला बताया जा रहा है. जांच के दौरान यह भी पता चला कि आरोपी के ऊपर पहले से कोई मामला दर्ज नहीं है.