नई दिल्ली:केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज दिल्ली के तुगलकाबाद में दिल्ली विकास प्राधिकरण के द्वारा बनाए जाने वाले दिल्ली साइकिल वॉक परियोजना का शिलान्यास किया.
अमित शाह ने किया साइकिल ट्रैक का शिलान्यास 'परियोजना में 550 करोड़ रुपये होंगे खर्च'
इस परियोजना पर 550 करोड़ रुपये खर्च होंगे. जिसके पहले चरण में 36 किलोमीटर का ट्रैक बनाया जाएगा और आगे चलकर इसका विस्तार करते हुए 200 किलोमीटर पूरे दिल्ली भर में साइकिल ट्रैक बनाया जाएगा. जो सिर्फ पैदल और साइकिल यात्रियों के लिए होगा.
'जाम और प्रदूषण से निजात पाना है मकसद'
इस ट्रैक का मकसद प्रदूषण, जाम सहित कई समस्याओं का समाधान है. इस ट्रैक पर सिर्फ पैदल और साइकिल यात्री चलेंगे. इसको पर्यावरण के अनुकूल बनाया जाएगा और इसका काम जल्द शुरू किया जाएगा. इस दौरान अमित शाह अपने संबोधन में केजरीवाल सरकार पर जमकर बरसे. साथ ही उन्होंने केंद्रीय सरकार के द्वारा किए जा रहे कार्यों की चर्चा की.
कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल, सांसद मीनाक्षी लेखी और रमेश बिधूड़ी और डीडीए के अधिकारी सहित बड़ी संख्या में स्थानीय जनता मौजूद रही.