दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

लॉकडाउन: अंबेडकर नगर थाने की पुलिस ड्रोन कैमरे से रख रही चप्‍पे-चप्‍पे पर नजर

लॉकडाउन के बीच दक्षिणी दिल्ली के अंबेडकर नगर थाने की पुलिस टीम ड्रोन कैमरे से इलाके के चप्पे-चप्पे पर नजर रख रही है. वहीं पुलिस लोगों से घरों में रहने की अपील भी कर रही है.

By

Published : Apr 22, 2020, 2:05 PM IST

ambedkar nagar police monitoring through drone camera in delhi during lockdown
पुलिस ड्रोन कैमरे से रख रही चप्‍पे-चप्‍पे पर नजर

नई दिल्ली: कोरोना से बचाव के लिए देश भर में किए गए लॉकडाउन के बीच दक्षिणी दिल्ली के अंबेडकर नगर थाने की पुलिस टीम ड्रोन कैमरे से चप्‍पे-चप्‍पे पर नज़र रख रही है. क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों में लॉकडाउन के दौरान लगातार ड्रोन कैमरे से निगरानी रखी जा रही है.

चप्‍पे-चप्‍पे पर ड्रोन से नजर रख रही अंबेडकर नगर थाने की पुलिस
आने वाले दिनों में रमजान का पवित्र महीना भी शुरू होने जा रहा है. उससे पहले लगातार पुलिस अधिकारियों के जरिये मस्जिदों के मौलानाओं से लगातार बातचीत कर कोरोना संकट के बारे में बताया जा रहा है. वहीं लोगों से घर पर ही रह कर रमजान का पवित्र त्योहार मनाने की अपील की जा रही है.


आपको बता दें दिल्ली में लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. अब यह संख्या दो हजार के पार पहुंच चुका है. हालांकि राहत की बात यह है कि पिछले 2 दिनों में कोरोना संक्रमित मरीज बड़ी संख्या में ठीक भी हो रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details