नई दिल्लीः देश की राजधानी दिल्ली इस समय कोरोना संक्रमण की चपेट में है. इसलिए दिल्ली में स्थानीय प्रसाशन और दिल्ली पुलिस लगातार लोगों को जागरूक करने का काम कर रही है. इसी को देखते हुए मंगलवार को अंबेडकर नगर थाने के एसएचओ मुकेश कुमार मोंगा, एडिशनल एसएचओ संतोष रावत, इंस्पेक्टर विनय कुमार ने स्थानीय मार्केट का दौरा किया.
कोरोना को लेकर बाजारों में दिल्ली पुलिस कर रही लोगों को जागरूक पुलिस टीम ने मार्केट में जाकर दुकानदार और लोगों को समझाते हुए कहा है कि आप सभी लोग सावधानी के साथ सामान खरीदें, मास्क हर समय लगा कर रखें. दुकानदारों से कहा है कि आप सब लोग अपनी हद में ही दुकान लगाएं, इधर-उधर ना भागे, कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है ये खतरा अभी भी दिल्ली में बना हुआ है.
बाजारों में रहती है भीड़
बता दें कि दक्षिणी दिल्ली के अंबेडकर नगर इलाके के बाजारों में काफी भीड़ रहती है. वहीं कोरोना के लगातार बढ़ती रफ्तार को देखते हुए अंबेडकर नगर थाने के एसएचओ मुकेश कुमार काफी सक्रिय हैं. इसी बीच मंगलवार को उन्होंने कोरोना के खतरे को देखते हुए मार्केट में दुकानदारों और लोगों को नियमों की जनकारी दी.
कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए हाल ही में दिल्ली सरकार ने बाजार बंद करने को लेकर एक बैठक भी बुलाई थी, जिसमें कहा गया था कि ज्यादा भीड़-भाड़ वाले मार्केट को बंद करने पर दिल्ली सरकार विचार कर सकती है. लेकिन ऐसा संभव नहीं हो सका. यही वजह है कि दिल्ली सरकार ने हाल ही में मास्क न पहनने पर चालान को बढ़ाया था.