दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली: अंबेडकर नगर पुलिस टीम के हत्थे चढ़े दो स्नेचर, चोरी का माल हुआ बरामद - दिल्ली क्राइम न्यूज

दिल्ली की अंबेडकर नगर पुलिस ने पेट्रोलिंग के दौरान दो स्नेचरों को गिरफ्तार किया है. दोनों के पास से मोबाइल, चाकू और स्कूटी बरामद किया गया है. पुलिस ने इनकी गिरफ्तारी से 4 मामले सुलझाने का दावा किया.

ambedkar nagar police arrested two snatchers with recovered things
अंबेडकर नगर पुलिस ने दो झपटमार पकड़े

By

Published : Jul 7, 2020, 6:06 PM IST

नई दिल्ली:अनलॉक लागू होते ही आपराधिक वारदातों का ग्राफ दिल्ली में बढ़ गया है. ताजा मामला दक्षिणी दिल्ली के अंबेडकर नगर का है. जहां पुलिस टीम ने दो स्नेचरों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अभिषेक और अजीत के रूप में हुई है. आरोपियों के पास से स्नेचिंग किया गया मोबाइल, चाकू और स्कूटी बरामद किया गया है. इनकी गिरफ्तारी से पुलिस ने 4 मामले सुलझाने का दावा किया है.

अंबेडकर नगर पुलिस ने दो झपटमार पकड़े

ऐसे आए पुलिस के हाथ

अंबेडकर नगर थाने की पुलिस टीम ने पेट्रोलिंग के दौरान संदिग्ध हालत में जा रहे स्कूटी सवार दो लोगों को रोक कर जांच की तो उनके पास से गैरकानूनी चाकू बरामद हुआ. जिसके बाद संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपीयों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह शराब की जरूरतों को पूरा करने के लिए वारदात को अंजाम देते थे. फिलहाल पुलिस पूरे मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details