नई दिल्ली: कोरोना संकट की वजह से दिल्ली समेत देशभर में लॉकडाउन किया गया है. वहीं राजधानी दिल्ली में लॉकडाउन को प्रभावी रूप से लागू करने के लिए दिल्ली पुलिस कई कदम उठा रही हैं. इस कड़ी में दक्षिणी दिल्ली के अंबेडकर नगर थाना क्षेत्र में लगातार ड्रोन कैमरे से निगरानी रखी जा रही है. वहीं थाना क्षेत्र के जहांपनाह सिटी फॉरेस्ट पार्क में साइकिल से पुलिसकर्मी पेट्रोलिंग कर रहे हैं.
दक्षिणी दिल्ली के डीसीपी अतुल ठाकुर ने बताया कि अंबेडकर नगर थाना क्षेत्र में ड्रोन कैमरे से निगरानी रखी जा रही है. साथ ही उन्होंने बताया कि अंबेडकर नगर थाना क्षेत्र में आने वाले जहांपनाह सिटी फॉरेस्ट पार्क में साइकिल से पुलिसकर्मी पेट्रोलिंग कर रहे हैं. आपको बता दें कि कोरोना की वजह से लॉकडाउन किया गया है. उसको प्रभावी रूप से लागू करने के लिए पुलिस कई कदम उठा रही है. इसी कड़ी में अंबेडकर नगर थाना क्षेत्र में पुलिस पेट्रोलिंग के साथ ही ड्रोन कैमरे से निगरानी रखी जा रही है. वहीं थाना क्षेत्र के बड़े पार्क जहांपनाह सिटी फॉरेस्ट पार्क में साइकिल से पेट्रोलिंग लगातार की जा रही है और लॉकडाउन को थाना क्षेत्र में लागू किया जा रहा हैं.