नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम द्वारा कॉमनवेल्थ डे के उपलक्ष्य में वृक्षारोपण किया गया. कार्यक्रम में 20 देशों के राजदूतों ने हिस्सा लिया. इसका आयोजन न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में स्थित नगर निगम के स्कूल के ग्राउंड में किया गया. कॉमनवेल्थ डे को विश्व के 56 देशों में मनाया जाता है.
इस मौके पर नगर निगम के सेंट्रल जोन के डीसी ने बताया कि आज कॉमनवेल्थ डे के उपलक्ष्य में न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में प्लांटेशन ड्राइव का आयोजन किया गया. वहीं नुक्कड़ नाटक के जरिए लोगों को प्लास्टिक फ्री मुहिम के लिए भी जागरूक किया गया. स्थानीय निगम पार्षद राजपाल सिंह ने बताया कि पर्यावरण को साफ सुथरा करने के उद्देश्य से कॉलोनी में वृक्षारोपण किया गया है, जिसमें कई कॉमनवेल्थ देशों के राजदूत शामिल हुए है.
वहीं, पार्षद राजपाल सिंह ने सीएम अरविंद केजरीवाल पर हमला बोलते हुए कहा कि केजरीवाल सरकार को विज्ञापन की राजनीति को छोड़कर दिल्ली में पर्यावरण की हालत है, पर ध्यान देना चाहिए. कार्यक्रम में स्थानीय आरडब्ल्यूए के सदस्यों ने भी हिस्सा लिया. उन्होंने नगर निगम द्वारा चलाई जा रही इस मुहिम की तारीफ करते हुए कहा कि सबको पता है कि पर्यावरण को साफ सुथरा करने के लिए पेड़-पौधों का बहुत बड़ा योगदान है.