नई दिल्ली: साउथ ईस्ट दिल्ली के अमर कॉलोनी थाने की पुलिस टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है और इनकी गिरफ्तारी से चाकू बरामद किया गया है. साथ ही इनकी गिरफ्तारी से पुलिस ने अटेम्प्ट टू मर्डर के केस को वारदात के एक घंटे में सुलझा लिया है. फिलहाल गिरफ्तार आरोपियों की पहचान इमरान उर्फ लंगड़ा और मोहम्मद शकील उर्फ छोटा के रूप में हुई है.
अमर कॉलोनी थाने की पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार - DCP South East RP Meena
साउथ ईस्ट दिल्ली के अमर कॉलोनी थाने की पुलिस टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनकी गिरफ्तारी से पुलिस ने अटेम्प्ट टू मर्डर के केस को वारदात के एक घंटे में सुलझा लिया है.
डीसीपी साउथ ईस्ट आरपी मीणा ने बताया कि 5 अगस्त को पुलिस को चाकू मारने की कॉल मिली थी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि दो भाई सानू और बिलाल झगड़े में घायल हुए हैं. जिसके बाद उनको तुरंत एम्स ट्रामा भर्ती कराया गया.
वहीं घायल सानू ने पुलिस को बताया कि आरोपी उनके दुकान पर आए और उनसे झगड़ा करने लगे, जिसके बाद संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की. दोनों आरोपियों को वारदात में इस्तेमाल हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है. फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही हैं.