नई दिल्ली:साउथ ईस्ट दिल्ली के अमर कॉलोनी थाने की पुलिस टीम ने घरवालों के डांटने की वजह से घर छोड़कर गई मिसिंग नाबालिग लड़की को ट्रेस कर ऑपरेशन मिलाप के तहत उसे परिजनों से मिलवाया है.
दिल्ली: परिजनों ने डांटा तो घर छोड़कर गई नाबालिग लड़की, पुलिस ने वापस मिलवाया - delhi news
दिल्ली की अमर कॉलोनी थाने की पुलिस टीम ने एक 16 साल की नाबालिग लड़की को उसके परिजनों से मिलाया. दरअसल घरवालों ने जब बच्ची को डांटा तो वे घर छोड़कर चले गई थी. तब से लापता होने के बाद पुलिस ने उसे ऑपरेशन मिलाप के तहत मिलाया.
डीसीपी साउथ ईस्ट आरती मीणा ने बताया कि 19 अगस्त को श्रीनिवासपुरी चौकी पुलिस को नाबालिग 16 वर्षीय लड़की के लापता होने की सूचना मिली थी, जो अमर कॉलोनी थाना क्षेत्र के गांधी कैंप इलाके से मिसिंग हुई थी. इसके बाद पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर एसएचओ अमर कॉलोनी आनंत कुमार गुंजन के नेतृत्व में पुलिस टीम नाबालिग लड़की को ढूंढने में लगी हुई थी.
पुलिस बच्ची को ढूंढने में लगी हुई थी. जिसके बाद बच्ची को 25 अगस्त को निजामुद्दीन इलाके से पुलिस के द्वारा ढूंढा गया. पुलिस को बच्ची ने बताया कि घर वालों ने उसको डांटा था, इसलिए वह घर छोड़कर चली गई थी. फिलहाल पुलिस ने ऑपरेशन मिलाप के तहत नाबालिग बच्ची को जरूरी औपचारिकताएं पूरी कर परिवार से मिला दिया है.