दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

साउथ ईस्ट दिल्ली: पुलिस ने दो मोबाइल चोरों को किया गिरफ्तार - मोबाइल चोर गिरफ्तार

साउथ ईस्ट दिल्ली की अमर कॉलोनी थाना पुलिस ने दो मोबाइल चोरों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से बटन दार चाकू और 2 चोरी के मोबाइल बरामद हुआ है.

Amar Colony police arrested two miscreants
अमर कॉलोनी पुलिस ने दो बदमाशों को किया गिरफ्तार

By

Published : Oct 17, 2020, 2:04 PM IST

नई दिल्ली:साउथ ईस्ट दिल्ली के अमर कॉलोनी थाना पुलिस ने दो मोबाइल चोरों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से बटन दार चाकू और 2 चोरी के मोबाइल बरामद हुआ है. वहीं पुलिस ने चोरी के और चार मामले सुलझाने का दावा किया है. गिरफ्तार आरोपियों का नाम आबिद उर्फ काशी और जुनेद उर्फ शूटर बताया जा रहा है.

पुलिस ने दो मोबाइल चोरों को किया गिरफ्तार

पुलिस की पेट्रोलिंग के दौरान दबोचे गए

आरोपियों ने ओखला सब्जी मंडी में मोबाइल चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. डीसीपी साउथ ईस्ट आरपी मीणा ने बताया कि अपराधिक वारदातों को देखते हुए श्रीनिवासपुरी चौकी की पुलिस टीम एसआई अमित प्रकाश सहित अन्य पुलिस कर्मियों की टीम अमर कॉलोनी SHO दलीप सिंह के नेतृत्व में पेट्रोलिंग कर रही थी. जब पुलिस टीम रेलवे स्टेशन के पास पहुंची तो पुलिस पार्टी को देख कर दो संदिग्ध भागने की कोशिश करने लगे. जिसके बाद पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया. जब आरोपियों की तलाशी ली गई तो उनके पास से चाकू और चोरी के मोबाइल बरामद हुए हैं. जिसके बाद संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.

पुलिस जांच में पता चला है कि दोनों आरोपियों पर पहले से 1-1 मामले दर्ज हैं. गिरफ्तार आरोपी आबिद सातवीं क्लास तक पढ़ा है. वही गिरफ्तार आरोपी जुनेद पांचवी क्लास तक पढ़ा है. फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details