नई दिल्लीः साउथ ईस्ट दिल्ली के अमर कॉलोनी थाने की पुलिस टीम ने एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. आरोपी की गिरफ्तारी के बाद उसके बास से एक चाकू भी बरामद किया गया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान दानिश के रूप में हुई है. डीसीपी साउथ ईस्ट आरपी मीणा ने इसे लेकर जानकारियां साझा की.
अमर कॉलोनी पुलिस ने एक बदमाश को किया गिरफ्तार - अमर कॉलोनी बदमाश
अमर कॉलोनी थाने की पुलिस टीम को एक बदमाश को गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली है. आरोपी दानिश पर एक मामला पहले से दर्ज है. वहीं गिरफ्तारी के समय उसके पास से एक चाकू भी मिली है.
![अमर कॉलोनी पुलिस ने एक बदमाश को किया गिरफ्तार amar colony police arrested a crook](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9346219-23-9346219-1603894793663.jpg)
आरपी मीणा ने बताया कि 26 अक्टूबर को पुलिस टीम पेट्रोलिंग पर थी, जब पुलिस टीम ओखला सब्जी मंडी के पास पहुंची तो एक संदिग्ध व्यक्ति को देखा, जब उसको रुकने के लिए कहा गया तो वो भागने की कोशिश करने लगा. वहीं पुलिस ने उसे पकड़ा लिया और जब उसकी तलाशी ली, तो उसके पास से एक चाकू बरामद हुआ.
पूछताछ में आरोपी दानिश ने बताया कि उसके पास कोई जॉब नहीं है और वह अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए आपराधिक वारदातों को अंजाम देता है. आज भी वह लूट की वारदात को अंजाम देने वाला था. गिरफ्तार आरोपी पर पहले से एक मामला दर्ज है. फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.