दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

लॉकडाउन: बेजुबान परिंदों के लिए मसीहा बने दिल्ली पुलिस के ASI, रोजाना डाल रहे दाना - एएसआई रतन सिंह खिला रहे दाना

देश में जारी लॉकडाउन के चलते इंसानों पर ही नहीं जानवरों और पक्षियों पर भी खाने का संकट खड़ा हो गया है. ऐसे में कई लोग इनकी मदद के लिए आगे आ रहे हैं. उन लोगों में दिल्ली के अमर कॉलोनी थाने के एएसआई रतन सिंह भी शामिल हैं. वे रोजाना पक्षियों के लिए दाना-पानी की व्यवस्था करते हैं.

amar colony asi ratan singh feeding birds during lockdown
ASI डाल रहे पक्षियों को दाना

By

Published : May 25, 2020, 11:11 AM IST

नई दिल्ली:लॉकडाउन के दौरान दिल्ली पुलिस के कई मानवीय चेहरे देखने को मिले हैं. जिसमें वह लोगों की मदद करती हुई नजर आई है. वहीं बेजुबां परिंदों की मदद के लिए अमर कॉलोनी थाने में तैनात एक एएसआई ने अच्छी पहल की है, जिसकी हर कोई तारीफ कर रहा है.

दिल्ली पुलिस ASI डाल रहे पक्षियों को दाना

ASI करते हैं दाना-पानी की व्यवस्था

अमर कॉलोनी थाने में तैनात एएसआई रतन सिंह लगातार अपने क्षेत्र के पक्षियों के लिए दाने और पानी की व्यवस्था कर रहे हैं. वह अपनी ड्यूटी के साथ ही यह मानवीय काम भी करते हैं. ये अमर कॉलोनी थाना क्षेत्र के नीम चौक पर कबूतर हमेशा पक्षियों के लिए दाना और पानी की व्यवस्था करते हुए नजर आते हैं. और उनको दाना और पानी डाला करते हैं. ताकि उन बेजुबान पक्षियों के सामने भूख और प्यास की समस्या उत्पन्न ना हो.

सैकड़ों स्थानों पर डाला जा रहा दाना

बता दें कि राजधानी दिल्ली में सैकड़ों स्थानों पर लोग पक्षियों को दाना डालने का काम करते है. आम दिनों में कई स्वयं सेवी संस्थाएं भी पक्षियों के दाना-पानी की व्यवस्था करती हैं. लेकिन लॉकडॉउन के बाद पक्षियों के सामने दाना-पानी का संकट खड़ा हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details