नई दिल्लीः ऑल आरडब्ल्यूए फेडरेशन ने बदरपुर विधानसभा के विधायक, निगम पार्षद और अधिकारियों से क्षेत्र में रुके विकास कार्यों को शुरू करने की मांग की है. फेडरेशन के पदाधिकारियों का कहना है कि दिल्ली में बारिश का मौसम आ गया है.
आरडब्ल्यूए फेडरेशन पदाधिकारी दुष्यंत प्रधान ने की मांग ऐसे में यहां स्थित नाली और सीवर की सफाई समुचित तरीके से नहीं की गई है. इससे बारिश होने पर बदरपुर इलाके में जलभराव की समस्या आ सकती है. इससे लोगों की परेशानी बढ़ सकती है.
'लोहिया पुल और गोल चक्कर का हो निर्माण'
आरडब्ल्यूए फेडरेशन के पदाधिकारी दुष्यंत प्रधान ने कहा कि मीठापुर गोल चक्कर और लोहिया पुल का निर्माण कार्य काफी दिनों से रुका पड़ा है. इससे लोगों को दिक्क्तों का सामना करना पड़ता है. साथ ही यहां जाम की समस्या भी बनी रहती है. इसलिए इन क्षेत्रों में रुके कार्य को शुरू किया जाए.
दुष्यंत प्रधान ने बताया कि जैतपुर से भी मेट्रो चलनी चाहिए. इससे यहां रह रहे लाखों लोगों को फायदा होगा. इसकी मांग काफी समय से की जा रही है. साथ ही क्षेत्र में साफ सफाई. नाले सीवर की सफाई मशीन से होनी चाहिए.