नई दिल्ली: लक्ष्मी नगर थाना क्षेत्र में चोरी की हैरान करने वाली वारदात सीसीटीवी में कैद हुई है. घटना किशनकुंज कॉलोनी की है. वैगनआर कार से पहुंचे चोरों से जब एयरफोर्स अधिकारी की क्रेटा कार स्टार्ट नहीं हुई तो वे क्रेटा को धक्का मारकर ले गए.
फिलहाल लक्ष्मी नगर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.एयर फोर्स अधिकारी के बेटे नितिन त्यागी परिवार के साथ किशनकुंज में रहते हैं. वह अपनी क्रेटा कार घर के पास ही सड़क किनारे पार्क किया करते थे. इस बीच 13 मार्च को नितिन त्यागी की कार सड़क किनारे से गायब हो गई.