दिल्ली प्रदेश एआईएमआईएम अध्यक्ष कलीमुल हफीज नई दिल्लीः दिल्ली प्रदेश एआईएमआईएम अध्यक्ष कलीमुल हफीज (Delhi state AIMIM President Kalimul Hafeez) ने आम आदमी पार्टी पर कांग्रेस के पार्षदों को खरीदने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि डील हो गई थी लेकिन डील फेल हो गई. जिसके कारण कांग्रेस के निगम पार्षद वापस कांग्रेस में चले गए. इस खेल में दोनों पार्टियां जनता के सामने बेनकाब हुई हैं.
कलीमुल हफीज ने कहा कि अरविंद केजरीवाल दूसरी पार्टियों पर खरीद फरोख्त का आरोप लगाते हैं. सवाल यह है कि मेयर के चुनाव से पहले वह खुद क्या कर रहे हैं? अली मेहंदी और दो काउंसलरों सहित मुस्तफाबाद कांग्रेस की पूरी टीम को मेयर चुनाव के लिए खरीदा गया. अली मेहंदी को डिप्टी मेयर, एक काउंसलर को जोन चेयरमैन बनाने की डील हुई थी, लेकिन यह डील नाकाम हो गई. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी को बताना चाहिए कि जीते हुए काउंसलरों को क्यों दूसरी पार्टी से तोड़ा गया?
कलीमुल हफीज ने कहा कि डील में धोखा हुआ इसलिए कांग्रेसी नेता वापस कांग्रेस पार्टी में आने की बात करने लगे. लेकिन बड़ा प्रश्न यह है कि कांग्रेस पार्टी की ओर से ऐसे नेताओं के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की गई? बता दें एमसीडी चुनाव खत्म होते ही शुक्रवार को दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के पूर्व उपाध्यक्ष अली मेंहदी के साथ ही कांग्रेस के दो पार्षद भी आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए थे. हालांकि आधी रात तक फिर दोनों पार्षद और अली मेहंदी कांग्रेस में लौट गए. इसी मुद्दे को लेकर एआईएमआईएम ने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर हमला बोला है.
ये भी पढ़ेंः निर्वाचित आप पार्षदों से केजरीवाल ने किया संवाद, बोले-उम्मीद है कोई नहीं बिकेगा
वहीं, कलीमुल हफीज ने बताया कि दिल्ली नगर निगम चुनाव में हमने 250 में से सिर्फ 15 पर अपने उम्मीदवार उतारे थे. उन्होंने दिल्ली की जनता को धन्यवाद दिया. साथ ही AIMIM के राष्ट्रीय अध्यक्ष व हैदराबाद सांसद असदुद्दीन ओवैसी सहित अन्य नेताओं का शुक्रिया किया. उन्होंने कहा कि हमने 7 सीटों पर मामूली प्रदर्शन किया. हम कोई सीट तो नही जीत सकें लेकिन मुस्तफाबाद की सीट पर 8500 वोट लेकर दूसरे स्थान पर रहें. बृजपुरी सीट पर भी 7500 वोट लेकर दूसरे पर रहे और जाकिर नगर वार्ड में 6600, अबुल फजल वार्ड में 5200, श्री राम कॉलोनी वार्ड में 5700, जगतपुरी वार्ड में 4300, सीलमपुर वार्ड में 3500 वोट लिया और तीसरे और चौथे स्थान पर रहे. मेरे नेतृत्व में यह पहला चुनाव था और कई सीटों पर हमें अच्छे वोट मिले. हमने आम आदमी पार्टी का गरूर तोड़ा और ओखला, मुस्तफाबाद और सीलमपुर से हमने आप का सफाया किया है.