नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर सहित देश के कई हिस्सों में मंगलवार रात आए भूकंप के बाद, दिल्ली में कई जगहों पर अफरा-तफरी का माहौल देखा गया. इस दौरान लोग घरों से बाहर निकलकर खुले मैदान में खड़े नजर आए. वहीं दिल्ली के कालकाजी इलाके के ई-ब्लॉक में भूकंप के झटके महसूस होने फायर ब्रिगेड और पुलिस को एक बिल्डिंग के झुकने की सूचना दी गई. इसके बाद तुरंत ही फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर बिल्डिंग की जांच शुरू की. हालांकि जांच में बिल्डिंग में किसी प्रकार का नुकसान नहीं पाया गया. पता चला कि घर वालों ने भूकंप के बाद हड़बड़ाहट में आकर बिल्डिंग झुकने की सूचना दे दी थी.
फायर ऑफिसर ने बताया कि, हमें कालकाजी इलाके के ई ब्लॉक से बिल्डिंग झुकने की सूचना मिली थी. इसके बाद हमारी टीम यहां पहुंची. जांच के बाद बिल्डिंग में कोई दिक्कत नहीं पाई गई. घरवालों ने जल्दबाजी में आकर कॉल कर दी थी. बिल्डिंग में कोई भी खतरे की बात नहीं है और यह पूरी तरह से सुरक्षित है. वहीं कालकाजी ई-ब्लॉक आरडब्ल्यूए प्रेसिडेंट राजीव कोहली ने बताया कि, बिल्डिंग के थर्ड फ्लोर के मालिक ने पुलिस को बिल्डिंग झुकने की कॉल की थी. उसके बाद हमने जब यहां आकर देखा तो ऐसी कोई बात नहीं थी. उन लोगों ने कोई पुराने क्रैक को देखकर फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी थी. जांच के बाद बिल्डिंग को सुरक्षित पाया गया है.