दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi Earthquake: भूकंप के बाद लोगों ने दी बिल्डिंग झुकने की सूचना, जांच में नहीं मिली कोई समस्या - दिल्ली की ताजा खबरें

दिल्ली में मंगलवार को आए भूकंप के बाद कालकाजी इलाके के ई-ब्लॉक स्थित एक बिल्डिंग झुकने की सूचना दी गई थी, जिसके बाद मौके पर फायर ब्रिगेड और पुलिस ने पहुंचकर बिल्डिंग की जांच की. हालांकि बिल्डिंग में ऐसी कोई समस्या नहीं पाई गई.

people reported building tilting in delhi
people reported building tilting in delhi

By

Published : Mar 22, 2023, 10:44 AM IST

Updated : Mar 22, 2023, 11:02 AM IST

भूकंप के बाद बिल्डिंग झुकने की दी गई सूचना

नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर सहित देश के कई हिस्सों में मंगलवार रात आए भूकंप के बाद, दिल्ली में कई जगहों पर अफरा-तफरी का माहौल देखा गया. इस दौरान लोग घरों से बाहर निकलकर खुले मैदान में खड़े नजर आए. वहीं दिल्ली के कालकाजी इलाके के ई-ब्लॉक में भूकंप के झटके महसूस होने फायर ब्रिगेड और पुलिस को एक बिल्डिंग के झुकने की सूचना दी गई. इसके बाद तुरंत ही फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर बिल्डिंग की जांच शुरू की. हालांकि जांच में बिल्डिंग में किसी प्रकार का नुकसान नहीं पाया गया. पता चला कि घर वालों ने भूकंप के बाद हड़बड़ाहट में आकर बिल्डिंग झुकने की सूचना दे दी थी.

फायर ऑफिसर ने बताया कि, हमें कालकाजी इलाके के ई ब्लॉक से बिल्डिंग झुकने की सूचना मिली थी. इसके बाद हमारी टीम यहां पहुंची. जांच के बाद बिल्डिंग में कोई दिक्कत नहीं पाई गई. घरवालों ने जल्दबाजी में आकर कॉल कर दी थी. बिल्डिंग में कोई भी खतरे की बात नहीं है और यह पूरी तरह से सुरक्षित है. वहीं कालकाजी ई-ब्लॉक आरडब्ल्यूए प्रेसिडेंट राजीव कोहली ने बताया कि, बिल्डिंग के थर्ड फ्लोर के मालिक ने पुलिस को बिल्डिंग झुकने की कॉल की थी. उसके बाद हमने जब यहां आकर देखा तो ऐसी कोई बात नहीं थी. उन लोगों ने कोई पुराने क्रैक को देखकर फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी थी. जांच के बाद बिल्डिंग को सुरक्षित पाया गया है.

यह भी पढ़ें-Earthquake in North India: भूकंप से दहशत में लोग, इमारतों से निकले बाहर

बता दें कि मंगलवार देर शाम दिल्ली एनसीआर सहित देश के कई हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिसकी तीव्रता 6.6 मापी गई जिसका केंद्र अफगानिस्तान के फैजाबाद बताया गया. वहीं भूकंप के झटके महसूस होने के बाद कई जगह के लोगों में घबराहट देखी गई.

यह भी पढ़ें-Fake Call Regarding Building Tilt: भूकंप से बिल्डिंग झुकने की सूचना से हड़कंप

Last Updated : Mar 22, 2023, 11:02 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details