नई दिल्ली:दक्षिण पूर्व जिले की स्पेशल स्टाफ पुलिस की टीम ने एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्कर गिरोह के सदस्य को गिरफ्तार किया है. आरोपी भारी मात्रा में प्रतिबंधित एमडीएमए ड्रग सप्लाई करने के लिए पुहंचा था. एमडीएमए मुख्य रूप से रेव पार्टियों का पसंदीदा ड्रग माना जाता है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान अफ्रीकी मूल के 27 वर्षीय ओन्यकाची अन्या रूप में हुई है, जिसके कब्जे से पुलिस ने कुल 221 ग्राम ड्रग और ड्रग को बेच कर कमाए हुए 71 हजार नकद रुपये और वारदात में उपयोग स्कूटी बरामद की है.
पुलिस आरोपी पूछताछ कर ड्रग सप्लायर और खरीदारों के बारे में जानकारी जुटा रही है. दक्षिण पूर्वी जिले के डीसीपी राजेश देव ने बताया कि जिले के स्पेशल स्टाफ की टीम को एक गुप्त सूचना मिली थी कि दक्षिण पूर्व जिले में एक नशा तस्कर गिरोह सक्रिय है, जिसके तार अंतरराष्ट्रीय ड्रग कार्टेल से जुड़े हैं. सूचना पर एक टीम कर मामले की जांच शुरू की गई. पुलिस को पता चला कि एक अफ्रीकी भारी मात्रा में ड्रग लेकर गोविंद पुरी एक्सटेंशन में आने वाला है.
इसे भी पढ़ें:द्वारकाः एम्फेटामाइन ड्रग्स के साथ अफ्रीकी नागरिक गिरफ्तार