नई दिल्ली: राजधानी में शुक्रवार को ओखला सब्जी मंडी के पास सड़क पर लगा करीब 15 फीट लंबा एडवरटाइजिंग बोर्ड तेज हवा के कारण नीचे गिर गया. गनीमत रही कि इस दौरान वहां कोई मौजूद नहीं था वरना इसकी चपेट में आने से बड़ा हादसा हो जाता.
स्थानीय लोगों ने बताया कि ओखला सब्जी मंडी में बड़ी संख्या में प्रतिदिन पूरी दिल्ली से लोग सब्जी और फल की खरीदने के लिए आते हैं. यहां पर कई बड़े बड़े एडवरटाइजिंग बोर्ड लगे हैं, जिनके माध्यम से अलग-अलग प्रोडक्ट का प्रचार किया जाता है. लोगों ने बताया कि जिस समय यह बोर्ड गिरा उस वक्त ज्यादातार लोग सब्जी मंडी में थे और अचानक तेज हवाएं चलने से वहां की देखरेख कर रहे थे. घटना के बाद लोगों के चेहरे पर किसी भीषण हादसे के हो जाने का डर साफ दिखा.