दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

जामिया में 21 फरवरी से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया, 31 मार्च तक होगा ऑनलाइन आवेदन - शैक्षणिक सत्र 2020-21

इच्छुक छात्र शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए 21 फरवरी से 25 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इच्छुक छात्र अंडर ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट, पीजी डिप्लोमा, एडवांस डिप्लोमा, डिप्लोमा, एमफिल और पीएचडी कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं.

Admission process start in jamia university from 21 February
जामिया में 21 फरवरी से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया,

By

Published : Feb 20, 2020, 9:54 PM IST

नई दिल्ली:जामिया मिल्लिया इस्लामिया में शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए दाखिला प्रक्रिया 21 फरवरी से शुरू हो रही है. इच्छुक छात्र 25 मार्च तक विश्वविद्यालय के अधिकारी वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन है. वहीं 18 अप्रैल से प्रवेश परीक्षा शुरू हो जाएगी.

जामिया में 21 फरवरी से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया
जामिया मिल्लिया इस्लामिया में शैक्षणिक सत्र 2020-21 में दाखिले के लिए विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर नजमा अख्तर ने वेब पोर्टल और प्रोस्पेक्टर्स लॉन्च कर दिया है. इस दौरान उनके साथ प्रो. वाइस चांसलर प्रो. इल्यास हुसैन, रजिस्ट्रार एपी सिद्धकी, कंट्रोलर ऑफ एग्जामिनेशन डॉ. नाजिम हुसैन जाफरी, विभागाध्यक्षों व प्रोफेसर आदि इस दौरान मौजूद रहे.
जामिया में 21 फरवरी से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया

इच्छुक छात्र शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए 21 फरवरी से 25 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इच्छुक छात्र अंडर ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट, पीजी डिप्लोमा, एडवांस डिप्लोमा, डिप्लोमा, एमफिल और पीएचडी कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं. वही 18 अप्रैल को प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी.


बता दें कि इच्छुक छात्र विश्वविद्यालय की अधिकारिक वेबसाइट www.jmi.ac.in और www.jmicoe.in पर जा कर 21 फरवरी से जाकर आवेदन कर सकेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details