दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिवाली पर बढ़ी लाजपत नगर मार्केट की रौनक, सुरक्षा के किए गए सभी इंतजाम - delhi latest news

दिल्ली के लाजपत नगर मार्केट में इस साल दिवाली पर वही पुरानी रौनक है, जो पहले देखने को मिला करती थी. बाजार में बड़ी संख्या में लोगों के आने से सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए (security arrangements in Lajpat Nagar Market) हैं.

security arrangements in Lajpat Nagar Market
security arrangements in Lajpat Nagar Market

By

Published : Oct 22, 2022, 3:46 PM IST

नई दिल्ली:पूरे दो साल बाद लोग बिना किसी कोविड प्रतिबंधों के दिवाली (Diwali Festival 2022) मनाएंगे जिसके चलते बाजारों की रौनक भी देखते ही बन रही है और बड़ी संख्या में ग्राहक बाजार में पहुंच रहे हैं. वहीं त्यौहार पर खरीददारों की चहलकदमी से दुकानदारों के भी चेहरे खिल उठे हैं. वहीं प्रशासन की ओर से भी सुरक्षा के सभी इंतजाम किए (security arrangements in Lajpat Nagar Market) हैं. इसी को लेकर ईटीवी भारत ने दिल्ली के प्रसिद्ध लाजपत नगर मार्केट का जायजा लिया.

इस बार के त्योहार के सीजन में लाजपत नगर मार्केट (Lajpat Nagar Market) में बड़ी संख्या में ग्राहक आ रहे हैं और खरीदारी कर रहे हैं. बीते दो सालों में कोरोना का त्योहारों पर काफी असर पड़ा था, जिसके कारण लोग बाजार में खुलकर खरीददारी नहीं कर रहे थे. लेकिन इस बार स्थिति सामान्य होने के बाद लोगों में काफी उत्साह है और बाजारों में इसकी धूम दिख रही है. लाजपत नगर मार्केट (Lajpat Nagar Market) में इस त्योहारी सीजन बड़ी संख्या में ग्राहक आ रहे हैं और खरीदारी कर रहे हैं. इस बारे में यहां के दुकानदारों का कहना है कि लोग अच्छी संख्या में बाजार में आ रहे हैं और खरीददारी कर रहे हैं. इसे देखते हुए दुकानदार भी ग्राहकों को कई ऑफर दे रहे हैं जिससे सेल भी बढ़ रही है.

लाजपत नगर मार्केट में बढ़ी रौनक

यह भी पढ़ें-दिल्ली सरकार ने लाजपत नगर बाजार को विश्वस्तरीय बनाने का किया ऐलान

वहीं दिवाली जैसे बड़े त्योहार के मद्देनजर, लाजपत नगर मार्केट में सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं. यहां मार्केट में दिल्ली पुलिस, अर्ध सैनिक बल, सिविल डिफेंस सहित मार्केट एसोसिएशन के निजी गार्ड भी तैनात किए गए हैं. इसके अतिरिक्त, पूरे बाजार में सैकड़ों सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं जिससे कड़ी निगरानी रखी जा रही है जिसके साथ अनाउंसमेंट के जरिए लोगों से सतर्कता बरतने की अपील भी की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details