नई दिल्ली : डूसू चुनाव के खत्म होते ही जश्न का दौर शुरु हो गया. इसी कड़ी में रामलाल आनंद कॉलेज के बाहर अपनी जीत के बाद समर्थक और उम्मीदवार गाड़ी की छत पर बैठकर जश्न मना रहे थे, इस दौरान पुलिस ने देखते ही उन्हें धर दबोचा और उनकी गाड़ी जप्त कर ली.
मतदान के दौरान कैंपस में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, चप्पे-चप्पे पर रही पुलिस - du news
मतदान प्रक्रिया को लेकर साउथ कैंपस में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. हर कॉलेज से 200 मीटर की दूरी पर पुलिस द्वारा बैरिकेडिंग की गई थी.
मतदान के दौरान कैंपस में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम etv bharat
साउथ कैंपस में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
बता दें कि मतदान प्रक्रिया को लेकर साउथ कैंपस में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. हर कॉलेज से 200 मीटर की दूरी पर पुलिस द्वारा बैरिकेडिंग की गई थी. पुलिस ने पूरे कैंपस में कोई भी प्राइवेट रिक्शा ऑटो के आने-जाने पर भी पाबंदी लगा रखी थी. हर एक किलो मीटर पर दिल्ली पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे. इस दौरान जीत का जश्न कई छात्र मनाते-मनाते नियमों का भी उल्लंघन करते हुए नजर आए.