नई दिल्ली:दीपावली को लेकर दक्षिणी जिला पुलिस भी अभी से सतर्क हो गई है. इसके तहत दिल्ली के विभिन्न बाजारों और इलाके की सुरक्षा की लगातार समीक्षा की जा रही है. वहां कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सरकार द्वारा जारी दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन कराए जाने के अलावा बाजारों में भीड़ को नियंत्रित करने के भी उपाय किए गए हैं.
सुरक्षा को लेकर ही साउथ दिल्ली के एडिशनल डीसीपी परविंदर सिंह ने अम्बेडकर नगर मार्केट का जायजा लिया और लोगों को दीपावली की शुभकामनाएं भी दी. उन्होंने कहा कि स्थानीय पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि महत्वपूर्ण बाजार और इलाकों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जाएं.