नई दिल्ली:दक्षिणी पूर्वी जिले की डिफेंस कॉलोनी में बत्रा डायग्नोस्टिक सेंटर पर भ्रूण लिंग जांच करने के आरोप में कार्रवाई की गई है. मामले में गुरुग्राम के पीएनडीटी नोडल अफसर डॉक्टर अनिल गुप्ता ने करवाई की है. वहीं इस मामले में कोटला मुबारकपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है. साथ ही इस पूरे मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया. पूरे मामले की पुष्टि दक्षिण पूर्व जिले के SDM डिफेंस कॉलोनी ने की है.
ये भी पढ़ें-GNTCD बिल के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाने की तैयारी में केजरीवाल सरकार
डॉ अनिल गुप्ता ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि डिफेंस कॉलोनी में किसी डायग्नोस्टिक सेंटर पर लिंग जांच की जाती है. इसके बाद उन्होंने एक महिला को ट्रैक के तौर पर प्रवीण नाम के व्यक्ति से बात करवाइ. जिसने उन्हें चिराग दिल्ली आने को कहा. चिराग दिल्ली पहुंचने पर प्रवीण उन्हें आर्य समाज मंदिर डिफेंस कॉलोनी लेकर गया.
जहां उन्हें रमनजीत नाम की महिला मिली और उसने 24 हजार रुपए अल्ट्रासाउंड कराने के लिए गए और रमनजीत महिला को बत्रा डायग्नोस्टिक सेंटर में लेकर गई और वहां उसका भ्रूण लिंग जांच की और बताया कि उसके पेट में पल रहा बच्चा लड़का है.