नई दिल्ली:राजधानी के जैतपुर इलाके में युवती की गोली मारकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि आरोपी मौके पर मोटरसाइकिल छोड़कर फरार हो गया था, जिसपर नंबर प्लेट नहीं था. इसके बाद मोटरसाइकिल के इंजन नंबर के आधार पर पुलिस आरोपी तक पहुंची और उसे गिरफ्तार किया. मृतक युवती की पहचान पूजा यादव के रूप में हुई थी.
डीसीपी राजेश देव ने बताया कि शुक्रवार रात करीब नौ बजे जैतपुर थाने में एक पीसीआर कॉल आई थी. कॉलर मनोज कुमार ने बताया कि एक शख्स ने उसकी बहन को गोली मार दी है. इसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची. वहीं दूसरी कॉल अपोलो हॉस्पिटल से मिली कि गोली लगने वाली युवती को ब्रेन डेड घोषित कर दिया गया है. इसपर पुलिस टीम जैतपुर एक्सटेंशन स्थित युवती के घर पहुंची, जहां उसके भाई ने सारी घटना बताई.
उसने बताया कि शुक्रवार रात करीब 8:30 बजे उसने गोलियां चलने की आवाज सुनी और जब वह बाहर आया तो उसने देखा कि उसकी बहन खून से लथपथ दरवाजे के पास गिरी हुई है. साथ ही देखा की एक नकाबपोश मोटरसाइकिल से भाग रहा है, जिसका उसने पीछा किया. इस दौरान आरोपी ने उसपर भी दो राउंड गोली चलाई, हालांकि उसे गोली नहीं लगी. इस दौरान आरोपी मोटरसाइकिल से अनियंत्रित होकर गिर गया और फरार हो गया. इसके बाद घायल युवती को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया. जांच में सामने आया की हमलावर ने युवती को पांच गोलियां मारी थी, जिसमें से एक गोली उसके सिर में लगी थी.
वहीं दूसरी तरफ पुलिस ने मोटरसाइकिल के चेचिस और इंजन नंबर के आधार पर उसके मालिक के बारे में जानकारी जुटाई, तो पता चला कि मोटरसाइकिल जैतपुर एक्सटेंशन में ही रहने वाले नरेंद्र नामक युवक की है, जिसके बाद पुलिस उसके घर पहुंची तो नरेंद्र अपने घर से फरार था. उसकी मां ने बताया कि नरेंद्र का दोस्त रॉकी उससे मोटरसाइकिल मांग कर ले गया था. उन्होंने ही रॉकी के घर का भी पता बताया. इसपर पुलिस रॉकी के घर पहुंची, लेकिन रॉकी नहीं मिला, इसके बाद रॉकी के बड़े भाई कृष्ण प्रधान से पुलिस ने बात की.
जांच में सामने आया कि मृतक युवती से कृष्ण प्राधन के प्रेम संबंध थे, जिससे रॉकी नाराज था. इसलिए उसने युवती की गोली मारकर हत्या कर दी. दरअसल युवती सात माह पहले प्रॉपर्टी डीलर कृष्ण प्रधान के ऑफिस में काम करती थी, जिसके दौरान दोनों की बीच प्रेम संबंध पनपा. कृष्ण शादीशुदा है और उसके चार बच्चे हैं. युवती और कृष्ण के बीच के रिश्ते से रॉकी रॉकी नाराज था और उसी के दबाव में युवती ने सात माह पहले कृष्ण के ऑफिस में नौकरी छोड़ दी थी. हालांकि इसके बाद भी दोनों में बातचीत थी. वहीं रॉकी का परिवार भी शक के घेरे में है. आरोपी रॉकी प्रॉपर्टी डीलिंग और डेयरी का काम करता है, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
यह भी पढ़ें-Ghaziabad: बदमाशों ने मोबाइल लूटने के लिए बीटेक छात्रा को ऑटो से नीचे घसीटा, हालत गंभीर
यह भी पढ़ें-Murder In Delhi: दिल्ली में बदमाशों ने घर में घुसकर युवती को मारी गोली, अस्पताल ले जाने के दौरान हुई मौत