नई दिल्ली:आम आदमी पार्टी के नेता और ओखला विधानसभा क्षेत्र से विधायक अमानतुल्लाह खान के खिलाफ दिल्ली सरकार की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा ने एफआइआर दर्ज की है. उन पर वक़्फ बोर्ड के रुपयों का गलत इस्तेमाल करने का आरोप लगा है. भ्रष्टाचार निरोधक शाखा के वरिष्ठ अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की है. हालांकि उन्होंने अभी ये साफ नहीं किया है कि अमानतुल्लाह खान ने किस प्रकार से बोर्ड के संसाधनों का दुरुपयोग किया है.
Delhi Election: वक्फ बोर्ड के चेयरमैन अमानतुल्लाह खान पर कसा ACB का शिंकजा, FIR दर्ज - भ्रष्टाचार निरोधक शाखा
बुधवार को आम आदमी पार्टी के नेता और ओखला विधानसभा से विधायक अमानतुल्लाह कान के ऊपर एफआईआर दर्ज हुई है. दरअसल वक़्फ बोर्ड के रुपयों का गलत इस्तेमाल करने का आरोप लगा है. इसकी पुष्टि भ्रष्टाचार निरोधक शाखा के वरिष्ठ आधिकारियों ने की है.
प्राथमिक छानबीन के बाद एफआईआर दर्ज
जानकारी के मुताबिक ओखला से आम आदमी पार्टी के टिकट पर विधायक बने अमानतुल्लाह खान इस बार भी आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी हैं. वे विधायक होने के साथ-साथ वक्फ बोर्ड के चेयरमैन भी हैं. भ्रष्टाचार निरोधक शाखा को ये शिकायत मिली थी कि वे वक्फ बोर्ड के रुपयों का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं. इस शिकायत पर प्राथमिक छानबीन करने के बाद भ्रष्टाचार निरोधक शाखा की तरफ से ये एफआईआर दर्ज की गई है. भ्रष्टाचार निरोधक शाखा का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है.
अमानतुल्लाह खान को बड़ा झटका!
सूत्रों का कहना है कि चुनाव के बीच में इस तरह की एफआईआर होना अमानतुल्लाह खान की मुश्किलें बढ़ा सकता है. ये उनके लिए बड़ा झटका हो सकता है क्योंकि उनके खिलाफ भ्रष्टाचार का आरोप लगा है. गौरतलब है कि हाल ही में जामिया दंगे के दौरान घायल हुए एक छात्र को उन्होंने पांच लाख रुपये दिए थे. इसके साथ ही उसे सरकारी नौकरी देने का भी वादा उन्होंने किया है.